दिशा सालियान केस में बढ़ सकती है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, नार्को टेस्ट की हो रही मांग

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान केस में आया नया मोड, पिता ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, साल 2020 में रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई थी दिशा की मौत

AADITYA THACKERAY
AADITYA THACKERAY

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान केस में शिवसेना (यूबीटी) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे सुपुत्र एवं महाराष्ट्र के विधायक आदित्य ठाकरे की मुश्किले बढ़ती दिख रही है. दिशा के पिता सतीश सालियान ने आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग की है. सतीश सालियान ने कहा है कि मैं आज ही नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं लेकिन पुलिस को  आदित्य ठाकरे का भी टेस्ट कराना चाहिए. इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के लोकसभा सांसद अरविंद सावंत ने सतीश सालियान का नार्को टेस्ट किए जाने की मांग की थी. इस के जवाब में उन्होंने आदित्य के नार्को टेस्ट की ही मांग कर दी. इस बीच, सतीश सालियान ने अपने अधिवक्ताओं के साथ दक्षिण मुंबई स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) से मुलाकात भी की है.

सतीश सालियान ने अपनी बेटी दिशा की मौत के मामले में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. इस संबंध में वह पहले ही पुलिस को लिखित शिकायत दे चुके हैं. दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने जून 2020 में रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच कराने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है.

यह भी पढ़ें: दिशा सालियान केस को बिहार चुनावों में भुनाना चाह रही है बीजेपी!

याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा के साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई. इस संबंध में आदित्य ठाकरे ने पहले कहा था कि वह याचिका में लगाए गए आरोपों का जवाब अदालत में देंगे.

गौरतलब है कि दिशा की मौत 8 जून 2020 को उपनगरीय मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी. इसके छह दिन बाद अभिनेता राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में संदिग्ध हालत में आत्महत्या कर ली. इस मामले में एक अभिनेत्री का नाम सामने आया था. हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया. दिशा मामले को अब उसे पिता फिर से उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

Google search engine