महाराष्ट्र की सियासत में हर दिन कुछ नया और विवादित दिखने को मिल रहा है. कभी पक्ष विपक्ष आपस में टकरा रहे हैं तो कभी गठबंधन में शामिल नेताओं में ही टकराव दिख रहा है. ऐसा ही है प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार और बीजेपी सांसद नारायण राणे के बीच, जहां राणे ने पवार के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें आड़े हाथ लिया. एनसीपी सुप्रीमो अजित पवार के हाल में मुस्लिम समाज को लेकर दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए नाराण राणे ने कहा कि लगता है अजीत पवार ने आंख देखने का नया धंधा शुरू किया है. हालांकि पवार की इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आयी है.
दरअसल, राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार मुंबई में एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने इस दौरान कहा, ‘सभी त्योहार हमें एक साथ रहना सिखाते हैं. हमारी असली ताकत एकता में ही निहित हैं. आपका भाई आपके साथ है. कोई भी अगर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को डराने की कोशिश करेगा या मुस्लिम समाज के लोगों को कई आंख दिखाएगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा.’ इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद नारायण राणे ने अजित पवार पर टिप्पणी कर दी.
यह भी पढ़ें: ‘जो आंख दिखाएगा, बख्शेंगे नहीं…’ अपनी ही सरकार को चुनौती दे दी अजित पवार ने!
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इन दिनों मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने पर विवाद की स्थिति चल रही है. इस मामले पर हिंदू पक्ष एवं मुस्लिम पक्ष एक दूसरे के विरूद्ध हैं. हाल में विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए गए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी और कई वाहनों एवं घरों में पत्थरबाजी की घटना सामने आयी. कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
इस मामले में नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान सहित 105 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फहीम पर 500 से ज्यादा दंगाइयों को इकट्ठा करने और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप है. अब साम्प्रादियकता की यह आग फैलते फैसले सियासत में भी बढ़ने लगी है. अब देखना ये होगा कि इस आग की तपन कितनों को जलाने का काम करती है.