Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं लेकिन इस बार वे अपनी कॉमेडी के लिए बल्कि विवादों में चर्चा में हैं. अपनी हलिया पैरोडी के चलते उन्हें अब ‘वामपंथी विचारधारा वाला कॉमेडियन’ भी कहा जाने लगा है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बाद अब केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण उनके निशाने पर आ गयी हैं. कामरा ने एक नया पैरोडी सॉन्ग सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिन्हें वित्तमंत्री को ‘साड़ी वाली दीदी आई’ और ‘ताई’ कहते हुए तंज कसा है. यह गीत इस बात पर आधारित था कि वह लोगों की सैलरी लूटने आई हैं. इस पर पुंलिस ने उन्हें दूसरा समन भेजा है. इससे पहले कामरा ने अपने पैरोडी सॉन्ग के जरिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था, जिस पर भारी बवाल हुआ था.
दरअसल, बीती 22 मार्च को कामरा ने शिंदे के राजनीतिक करियर पर एक गाने की पैरोडी बनाई थी. कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की थी, शिंदे पर तीख व्यंग्य करते हुए उन्हें गद्दार, दलबदलू, देशद्रोही और फडणवीस की गोद में बैठने वाला जैसे सांकेतिक शब्दों से इंकित किया. उन्होंने गाने के जरिए शिवसेना और एनसीपी में विभाजन को लेकर भी मजाकिया लहजे में कमेंट किया था.
इसके लिए किसी से ली सुपारी – शिंदे
विवाद बढ़ाने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हास्य और कटाक्ष करना गलत नहीं है, लेकिन यह भी जरूरी है कि इस दौरान शिष्टाचार बनाए रखा जाए. शिंदे ने यह आरोप भी लगाया कि कुणाल कामरा ने यह सब जानबूझकर किया है, जैसा कि लगता है कि उन्होंने इसके लिए किसी से सुपारी ली हो. किसी का नाम न लेते हुए शिंदे ने विपक्ष पर भी ये कहते हुए हमला किया कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. यह किसी के लिए काम करने जैसा है. उन्होंने ये भी कहा कि व्यंग्य भी मर्यादा में होता है, एक्शन हुआ तो रिएक्शन भी होगा. बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी इसके कॉमेडी के नाम पर लोगों और संस्कृति को गाली देना बताया. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस संबंध में बयान दिया है.
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की स्टूडियो में तोड़फोड़
इसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने 25 मार्च को मुंबई स्थित एक स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां ये शो रिकॉर्ड किया गया था. इस घटना के बाद कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई. होटल में तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस ने भी काफी शोर मचाया था क्योंकि यह स्टूडियो एक स्वतंत्रता सेनानी का था. इसके बाद पुलिस ने कामरा के खिलाफ समन जारी किया, हालांकि मुंबई में न होने की वजह से कामरा पेश नहीं हुए.
यह भी पढ़ें: ‘पेपर लीक पर बोलने से पहले उनको…’ -गहलोत का CM भजनलाल को करारा जवाब
तोड़फोड़ की घटना को लेकर कुणाल कामरा ने एक सार्वजनिक बयान देते हुए कहा था कि वह शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की, जहां कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था. कामरा ने इसे तानाशाही बताते हुए कहा कि मुझे भीड़ का डर नहीं है और मैं अपने बिस्तर के नीचे छुपकर इसके खत्म होने का इंतजार नहीं करूंगा.
वित्तमंत्री का राग छेड़ना पड़ सकता है भारी
विवाद अभी थमा भी न था कि कुणाल कामरा ने अब केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर तीखा व्यंग्य दाग दिया. कामरा ने इस पैरोडी सॉन्ग के जरिए निर्मला सीतारमण के वित्त मंत्री के तौर पर कार्यकाल पर विवादित टिप्पणी की. वीडियो में कामरा ने साड़ी पहने हुए निर्मला सीतारमण को ‘साड़ी वाली दीदी’ और ‘निर्मला ताई’ कहकर तंज कसा. कामरा का यह गीत इस बात पर आधारित था कि वह लोगों की सैलरी लूटने आई हैं. अब मुंबई पुलिस ने कामरा को दूसरा समन भेजा है क्योंकि वह पहले समन पर भी पेश नहीं हुए थे. इसके लिए कामरा के वकील ने 7 दिन का वक्त मांगा है. अब देखना ये होगा कि ‘मैं झुकेगा नहीं…’ की राह पर चलते हुए कुणाल कामरा के अगले निशाने पर कौन आने वाला है.