Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीबांसुरी स्वराज की जीवनी | Bansuri Swaraj Biography in Hindi

बांसुरी स्वराज की जीवनी | Bansuri Swaraj Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Bansuri Swaraj Latest News – राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सभी के लिए बड़ा आकर्षक रहा है. नई दिल्ली देश की राजधानी है. दिल्ली के दूसरे क्षेत्रों की तुलना में नई दिल्ली जहाँ एक ओर अत्यधिक आकर्षक है तो वही दूसरी ओर इसी क्षेत्र में देश की अधिकांश वीवीआईपी के निवास स्थान व कई प्रमुख कार्यालयों का हेडऑफिस भी है. भारत सरकार के कई महत्वपूर्ण ऑफिस भी यहाँ है. इसी कारण यह क्षेत्र बहुत ही संवेदनशील कहलाता है. यह क्षेत्र दिल्ली के 7 लोकसभा क्षेत्र में एक से एक है, जिसको नई दिल्ली लोकसभा के नाम से भी जाना जाता है. अब जब यहाँ का माहौल अलग है तो जाहिर सी बात है कि इस क्षेत्र के मतदाताओं की मांग भी देश के दूसरे लोकसभा क्षेत्रो से अलग होंगी. 2024 में आम चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी की नेत्री बांसुरी स्वराज ने जीत दर्ज की है और जीत के बाद वह नई दिल्ली लोक सभा क्षेत्र की सांसद बनी.

दिल्ली की राजनीति में बांसुरी स्वराज एक ऐसे नेत्री है जो दूसरे नेताओ से बिलकुल अलग है. बांसुरी स्वराज पेशे से वकील है और वह सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती है पर माँ सुषमा स्वराज की मृत्यु के बाद वह सक्रिय राजनीति में कदम रखा और अपने अपने ही चुनाव में वह जीत कर एमपी बन गई. वैसे बांसुरी माँ के जीवित रहते हुए भी पार्टी के लिए काम कर रही थी पर तब वह राजनीति में खुलकर नहीं आयी थी लेकिन अपनी माँ सुषमा स्वराज की मृत्यु के बाद वह भारतीय जनता पार्टी की एक सक्रिय नेत्री के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. पार्टी ने भी उन्हें महत्वपूर्ण स्थान दिया और उन्हें पार्टी का प्रवक्ता बना दिया. वर्तमान में बांसुरी स्वराज बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है और वह प्रायः नेशनल मीडिया के डिबेट्स में दिख भी जाया करती थी. इस लेख में हम आपको नई दिल्ली लोक सभा क्षेत्र की सांसद बांसुरी स्वराज की जीवनी (Bansuri Swaraj Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

बांसुरी स्वराज की जीवनी (Bansuri Swaraj Biography in Hindi)

पूरा नाम बांसुरी स्वराज
उम्र 40 साल
जन्म तारीख 03 जनवरी 1984
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा लॉ
कॉलेज ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
वर्तमान पद नई दिल्ली लोक सभा क्षेत्र की सांसद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, वकील
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पिता का नाम स्वराज कौशल
माता का नाम स्वर्गीय सुषमा स्वराज
पति का नाम
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता एच-4 धवनदीप बिल्डिंग, 6 जंतर मंतर रोड दिल्ली
वर्तमान पता एच-4 धवनदीप बिल्डिंग, 6 जंतर मंतर रोड दिल्ली
फोन नंबर 9818022044
ईमेल bansuriswaraj[at]gmail[dot]com

बांसुरी स्वराज का जन्म और परिवार (Bansuri Swaraj Birth & Family)

बांसुरी स्वराज का जन्म 3 जनवरी,1984 को दिल्ली में हुआ था. बांसुरी स्वराज के पिता का नाम स्वराज कौशल है. उनके पिता वकील व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल थे. बांसुरी स्वराज की माता का नाम सुषमा स्वराज था. वह भारत की विदेश मंत्री रह चुकी थी. इसके साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री की श्रेणी में आती थी.

बांसुरी स्वराज की माता सुषमा स्वराज की मृत्यु हो चुकी है. बांसुरी स्वराज अपने माता पिता की इकलौती संतान है. उनके अपने कोई सगा भाई बहन नहीं है. बांसुरी स्वराज ने अब तक विवाह नहीं किया है.

बांसुरी स्वराज जाति से ब्राह्मण है और धर्म से हिन्दू है. बांसुरी स्वराज पर कोई आपराधिक मामला देश के किसी न्यायालय में लंबित नहीं है.

बांसुरी स्वराज की शिक्षा (Bansuri Swaraj Education)

बांसुरी स्वराज ने वारविक विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की हैं. स्नातक करने के बाद उन्होंने इनर टेम्पल, लंदन यूके से कानून में बैरिस्टर हैं. इसके बाद 2009 में उन्होंने सेंट कैथरीन कॉलेज, ऑक्सफोर्ड से मास्टर्स ऑफ स्टडीज की डिग्री भी हासिल की.

बांसुरी स्वराज का शुरूआती जीवन (Bansuri Swaraj Early Life)

बांसुरी स्वराज का शुरूआती जीवन उच्च राजनैतिक परिवेश में बीता है. चूँकि उनकी माता सुषमा स्वराज भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री थी और उनके पिता भी राज्यपाल रह चुके थे इसलिए उनका जीवन रॉयल परिवेश में बीता. बांसुरी स्वराज के पिता एक वकील थे और इसी कारण बांसुरी ने विदेशी धरती पर जाकर वकालत की पढाई की और बाद में भारत में आकर प्रैक्टिस भी की. बांसुरी स्वराज ने हरियाणा के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में काम किया और बाद में उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय एवं भारत के सर्वोच्च न्यायालय में भी वकालत की. राजनीति में आने से पूर्व वह एक सफल वकील रही है और वर्तमान में भी वह उसी पेशे से जुड़ी हुई है. बांसुरी स्वराज सुप्रीम कोर्ट में एक वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रही है. उनके पास एक वकील के तौर पर डेढ़ दशक का लंबा अनुभव है. उन्होंने कई बड़े मुकदमों को लड़ा है. वह भारतीय जनता पार्टी के लिए भी लंबे समय से क़ानूनी मामलों से जुड़े कार्यो का संपादन कर रही है. सक्रिय राजनीति में आने से पहले बांसुरी स्वराज पार्टी की क़ानूनी सलाहकार के तौर पर काम कर रही है.

बांसुरी स्वराज का राजनीतिक करियर (Bansuri Swaraj Political Career)

बांसुरी स्वराज की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2023 से शुरू हुई थी. उन्हें इसी वर्ष भाजपा के क़ानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया गया था. हालांकि इससे पहले भी वह पार्टी के लिए काम कर रही थी. 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें नई दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया और वह पार्टी के विश्वास पर खरा उतरी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सोमनाथ भारती को 78,370 मतों के अंतर से हराकर लोक सभा का चुनाव जीत लिया. वर्तमान में बांसुरी स्वराज  18वीं लोकसभा में नई दिल्ली की सांसद है. इसके साथ ही बांसुरी स्वराज भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है.

बांसुरी स्वराज के व्यक्तित्व की यदि बात करें तो वह काफी सुलझी हुई नेत्री है. हिंदी और अंग्रेजी पर उनकी अच्छी पकड़ है. साथ ही वह किसी भी बात का उत्तर बिना क्रोध किये और बिना अमर्यादित भाषा के देती है, जो उनके उच्च स्तर के व्यक्तित्व को सहज रूप से व्यक्त करता है. क्योकि आये दिन नेता या नेत्री अपनी भाषा की मर्यादा को खोते जा रहे है पर ऐसे माहौल में भी बांसुरी स्वराज किसी भी प्रश्न का उत्तर बहुत ही स्थिरता के साथ व संतुलित तरीके से देती है.

बांसुरी स्वराज की संपत्ति (Bansuri Swaraj Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव के समय अपने हलफनामें में बांसुरी स्वराज ने बतलाया है कि उनके पास कुल संपत्ति 19 करोड़ है. इनमें 11.27 करोड़ रूपये की चल संपत्ति है जबकि 8 करोड़ की अचल संपत्ति है. इसके साथ ही उनपर कर्ज की राशि शून्य है अर्थात उनपर कोई कर्ज नहीं है. पेशे से वकील बांसुरी स्वराज ने अपने आय का मुख्य जरिया वकालत और बैको में जमा धनराशि से मिलने वाला ब्याज बतलाया है.

उन्होंने अपने हलफनामें में दो कारों को रखने की बात कही है. उनके पास मर्सिडीज बेंज और टोयोटा कार है. उन्होंने बतलाया है कि उनकी हरयाणा में कुछ पुश्तैनी जमीन भी है. बांसुरी के अनुसार दिल्ली के पॉश एरिया में उनके तीन फ्लैट्स भी है जबकि उनके पास सोने और चांदी के जेवर भी है. उनके अनुसार ये जेवर उन्हें विरासत में मिले है.

इस लेख में हमने आपको बांसुरी स्वराज की जीवनी (Bansuri Swaraj Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img