पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व, गहरी सोच व काम से ही संभव हुई आजमगढ़-रामपुर की जीत- मैडम राजे

हैदराबाद में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी, मीडिया को संबोधित करते हुए बोली मैडम राजे- 'आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर राज्य में होगा और हर घर तिरंगा फहराने का रखा गया लक्ष्य जिसके तहत, 20 करोड़ लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जाएगा जोड़ा, महामारी के बाद दुनिया की विकास दर 6 प्रतिशत है जबकि भारत 8.7 प्रतिशत के साथ बढ़ रहा है आगे, अब धीरे धीरे देश के 30 करोड़ लाभार्थियों तक भी होगी भाजपा की पहुँच

हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा 20 करोड़ लोगों को- राजे
हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा 20 करोड़ लोगों को- राजे

Politalks.News/BJPNationalExecutiveCommittee/VasundharaRaje. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive Meeting) की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैदराबाद में जारी बीजेपी की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने बैठक स्थल पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में अहम फैसले लिए जा सकते हैं. बैठक शुरू होने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. पत्रकार वार्ता के दौरान मैडम राजे ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रखे जाने वाले प्रस्तावों से पत्रकारों को अवगत करवाया. मैडम राजे ने कहा कि, ‘शनिवार शाम को होने वाली एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में दो प्रस्ताव आएंगे. पहला- राजनीतिक प्रस्ताव और दूसरा- आर्थिक प्रस्ताव.’

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आज आगाज हो चूका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेता दो दिनों तक हैदराबाद में मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार बीजेपी की इस बैठक में देशभर के करीब 340 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री मैडम वसुंधरा राजे ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आज से हैदराबाद में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रारम्भ हो रही है और इस बैठक में दो प्रस्ताव आएंगे. पहला- राजनैतिक प्रस्ताव और दूसरा- आर्थिक प्रस्ताव. इसके साथ ही हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों एवं उपचुनावों और निकाय चुनाव में भाजपा की अच्छी जीत हुई है उसपर भी बैठक में चर्चा होगी.’

यह भी पढ़े: राजस्थान में सरकार की निष्क्रियता से हर तरफ आतंक और भय का माहौल- हैदराबाद में गरजीं मैडम राजे

पत्रकार वार्ता के दौरान मैडम राजे ने उत्तरप्रदेश की आजमगढ़ एवं रामपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘आजमगढ़ एवं रामपुर दोनों ही समाजवादी पार्टी के मजबूत गढ़ थे लेकिन भाजपा ने वहां जीत हासिल कर दिखा दिया है कि ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सोच और काम से ही संभव हो पाई है.’ मैडम राजे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीटिंग में इसे मोदी की गरीब कल्याण नीति की जीत बताया. वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए मैडम राजे ने कहा कि, ‘महामारी के बाद से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था अभी चरमराई हुई है, आज पूरी दुनिया की आर्थिक विकास दर औसतन 6% है. वहीं भारत की अर्थव्यवस्था 8.7% की दर से प्रगति कर रही है. ये भी हमारी मोदी सरकार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.’

मैडम वसुंधरा राजे ने बताया कि बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम पर चर्चा हुई और कहा गया कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक जाकर पार्टी को मजबूत करना है. मैडम राजे ने बताया कि, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये भी कहा कि संपर्क साधने के साथ साथ अंत्योदय के लिए भी एक गहन अभियान चलाने की जरूरत है. ये दोनों साथ साथ चलेंगे तो इसका फायदा कार्यकर्ताओं, प्रदेश और जनता को भी मिलेगा. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि जिस राज्य में यह बैठक होगी, वहां के लिए एक स्टेटमेंट जारी किया जाएगा. चूंकि यह बैठक तेलंगाना में हो रही है, इसलिए इसपर भी स्टेटमेंट जारी होगा. चुनावी अभियान को मजबूत बनाने के लिए 200 सक्रिय कार्यकर्ताओं को बाहर निकालने की व्यवस्था की जाएगी और इसके लिए एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा.’

यह भी पढ़े: लोकतंत्र का वस्त्रहरण करके महाराष्ट्र में कराए गए इस राजनीतिक ड्रामे के अभी कई भाग हैं बाकी- सामना

वहीं पीएम मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ का जिक्र करते हुए मैडम राजे ने कहा कि, ‘मोदी जी के ‘मन की बात’ के प्रसार पर भी चर्चा हुई. इन सबके बीच पन्ना प्रमुख के महत्व पर प्रकाश डाला गया और इन्हें पार्टी की नींव बताया गया. तय हुआ कि बूथ सशक्तीकरण की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष स्तर पर होगी और हर 15 दिन में इसका मूल्यांकन कर जमीनी हकीकत का पता लगाया जाएगा.’ मैडम राजे ने कहा कि, ‘बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बात बताकर कहा गया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर राज्य में होगा और हर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया. कहा गया कि इससे देश को एकजुट करने में मदद मिलेगी. इसके तहत फिलहाल करीब 20 करोड़ लोगों तक पहुंचने की योजना है. साथ ही सरकारी योजनाओं के 30 करोड़ लाभार्थियों को कंफर्ट लेबल देने पर भी सहमति बनी.’

इस पत्रकार वार्ता के दौरान मैडम राजे से कई पत्रकारों ने उदयपुर में हुए निर्मम हत्याकांड को लेकर सवाल पुछा लेकिन वसुंधरा राजे ने इस मामले में चुप्पी साधे रखी. क्योंकि पत्रकार वार्ता से पहले ही कह दिया गया था कि इस पत्रकार वार्ता के दौरान सिर्फ बैठक से जुड़े सवाल ही पूछे जायेंगे.

Leave a Reply