हाल में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ कानून पर देशभर में विशेष समुदाय में आक्रोश व्याप्त है. भारतभर में इस कानून को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. एक धड़ा जहां इसे पारदर्शी और मुस्लिम समुदाय का धोतक बता रहा है, तो वहीं दूसरा धड़ा इसे विरोध में है. इसी कड़ी में एनडीए सरकार में सहयोगी बिहार के सीएम व जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेलगू देशम पार्टी चीफ चंद्रबाबू नायडू को देश का सबसे बड़ा गद्दार बताया जा रहा है. इसे लेकर लखनऊ में बड़े इमामबाड़े के आसिफी मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद जोरदार प्रदर्शन भी किया गया, जिसका आह्वान मजलिसे उलेमा-ए-हिंद की ओर से किया गया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीएससी व एसएसबी कंपनी सहित 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को मुस्तैद किया गया.
यह भी पढ़ें: ‘सीक्रेट फॉर्मूला’ के जरिए बीजेपी को टक्कर देने की तैयारी में कांग्रेस, अहम भूमिका में पायलट!
प्रदर्शन के दौरान शिया मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद ने कहा, ‘सरकार कह रही है हम मुसलमान के तरक्की के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन हमारा घर छीन कर कैसे हमारी तरक्की हो सकती है. जो धर्मगुरु और मुसलमान वक्फ बिल का समर्थन कर रहे हैं वह सरकार के पिट्ठू हैं. हम लोग ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ हैं.’ उनका मानना है कि वक्फ बिल को सरकार ने चुपके से पास किया है. इससे जितनी भी पुरातत्व विभाग में धार्मिक इमारतें हैं वो वक्फ से हटा दी गई हैं. यह बहुत बड़ा अन्याय और जुल्म है. अब धार्मिक इमारतें शियाओं के पास नहीं रहेंगी, सरकार के पास चली जाएगी.
नीतीश व नायडू पर साधा निशाना
मौलाना ने नीतीश व नायडू पर तेज तरार्र निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे बड़े गद्दार हैं. हमारा घर छीनकर हमारी तरक्की कैसे होगी. उन्होंने कहा कि कहा कि ये बिल सही नहीं है.बिल पास होने में सबसे बड़ी गद्दारी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने किया है. आगामी दिनों में बिहार में इलेक्शन होने वाले हैं हम वहां की सेकुलर लोगों से अपील करते हैं कि नीतीश कुमार का विरोध करें यह लोग सिर्फ सेकुलरिज्म का मुखौटा ओढ़े हुए हैं. वक्फ बिल का समर्थन करने वाले सभी आरएसएस में शामिल हो चुके हैं, जिनको सजा मिलना जरूरी है.
जेल भरो आंदोलन की धमकी
मौलाना कल्बे जव्वाद ने आगे कहा, ‘अभी मुसलमान सरकार के टार्गेट पर हैं. अगला टार्गेट दलित हैं, जिनको मिली तमाम सुविधाएं ले ली जाएंगी. अगर मेजोरिटी मिल गयी तो ये सरकार पूरा संविधान बदल देगी. यह लोग संविधान और अंबेडकर के दुश्मन हैं.’ उन्होंने कहा कि वे वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे, सड़क पर उतरेंगे और जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी करेंगे.
कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन
वक्फ कानून को लेकर देशभर में मुस्लिम समुदाय द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, जो कई राज्यों में हिंसक हो गया है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने बसें जलाईं, पथराव किया. तीन लोगों की गोली लगने से मौत भी हुई है. शमशेरगंज के सुतिर साजुर मोड़ पर एनएच-12 जाम किया गया. पुलिस ने भीड़ को हटाने कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे. डायमंड हार्बर के अमतला चौराहे पर भी प्रदर्शन कर रही मुस्लिम भीड़ ने दिनदहाड़े एक पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की, जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हुए. प्रदर्शनकारियों द्वारा धुलियानगंगा स्टेशन के पास ट्रैक जाम किया गया है.
हालात काबू में करने के लिए बीएसएफ तैनात की गई है. फिलहाल इलाके में सड़क और रेल यातायात, इंटरनेट बंद कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश के कडप्पा, हैदराबाद के चारमीनार सहित महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और राजधानी दिल्ली में भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इधर, नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) शुक्रवार से देशभर में ‘वक्फ बचाव अभियान’ शुरू किया है. इसमें वक्फ कानून के विरोध में एक करोड़ हस्ताक्षर कराए जाएंगे, जो प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे जाएंगे.