‘खाचरियावास चुनाव हारने के बाद…’ -ED की छापेमारी पर गोविन्द सिंह डोटासरा का बड़ा बयान

breaking news
breaking news

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके हैं प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ED की रेड जारी, इस मामले को लेकर गरमाई राजस्थान की सियासत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा- क्योंकि प्रताप सिंह खाचरियावास जी भाजपा सरकार द्वारा IIFA के नाच गाने में उड़ाए 100 करोड़ रुपए पर तीखे सवाल पूछ रहे हैं, क्योंकि जयपुर का बेटा उन 100 करोड़ रुपए के लिए सवाल पूछ रहा है, जो कांग्रेस सरकार ने आराध्य देव गोविन्द देव जी के मंदिर कॉरिडोर व भव्यता के घोषित किए थे, क्योंकि खाचरियावास जी चुनाव हारने के बाद जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं, हर मुद्दे पर सरकार को आईना दिखा रहे हैं, बदले की भावना से की गई इस कार्रवाई की मैं कड़ी निंदा करता हूं, खाचरियावास जी, कांग्रेस के बब्बर शेर हैं,डरेंगे नहीं, डटकर लड़ेंगे और जीतेंगे, डोटासरा ने आगे कहा- भाजपा ने ED को अपना फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन बना लिया है, आज सरकारी एजेंसियों का काम सिर्फ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और जनता की बात करने वाले नेताओं को डराने-धमकाने का रह गया है, पिछले 11 वर्ष में मोदी सरकार ने भाजपा के कितने नेताओं पर ED की कार्रवाई की? सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है? भाजपा ने जिन नेताओं को भ्रष्टाचारी बताया, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद क्या उन ‘भ्रष्टाचारी’ नेताओं पर सरकार ने कार्रवाई की? सत्ता की गोद में बैठने वाले कितने नेताओं पर कार्रवाई हुई? सरकार जवाब दें

Google search engine