राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ED ने मारी रेड, अभी भी लगातार ED की टीम कर रही है छापेमारी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला रियल एस्टेट में निवेश का काम करने वाली पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PACL) में हुए 48 हजार करोड़ के घोटाले से जुड़ा है, वही इस मामले को लेकर अब कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने दी प्रतिक्रिया, बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए सचिन पायलट ने कहा- पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास जी के निवास पर की गई ED की कार्रवाई सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाती है, जिस प्रकार से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह साफ संकेत है कि राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है, हमारा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास है और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, जनता के हक और आवाज़ को बुलंद करने के लिए कांग्रेस मजबूती से खड़ी रहेगी