कन्हैया लाल जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को देख आक्रोशित हुए वकील, NIA कोर्ट ने भेजा 10 दिन के रिमांड पर: उदयपुर कन्हैयालाल दर्जी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपियों को जयपुर एनआईए कोर्ट ने भेजा 10 दिन की रिमांड पर, हालांकि दोनों आरोपियों के लिए मांगी गई थी 14 दिन की रिमांड, इस दौरान कोर्ट परिसर में साफ नजर आया वकीलों का गुस्सा, जमकर लगाए गए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, वहीं आरोपियों को वापस ले जाते समय कुछ वकीलों ने उन पर पर हमला करने की भी की कोशिश, इससे पहले कोर्ट में पेश करने के लिए शनिवार सुबह अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से जयपुर किया गया रवाना, जेल में आवश्यक खानापूर्ति के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज को लाया गया जयपुर, जहां दोपहर में चारों आरोपियों को किया गया कोर्ट में पेश, 30 जून की मध्य रात्रि को दोनों मुख्य आरोपियों को लाया गया था अजमेर में प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में, अगले दिन 1 जुलाई को दोनों आरोपियों का हाई सिक्योरिटी जेल में ही किया गया था मेडिकल मुआयना, जेल के भीतर दोनों आरोपियों को रखा गया था अन्य कैदियों से अलग अलग कोठरी में