सिद्धू-बघेल ने पेश किया रोजगार कार्ड, साधा BJP पर निशाना- ED, CBI हैं भाजपा के एक्स्ट्रा प्लेयर्स…

पंजाब विधानसभा चुनाव का घमासान, पंजाब ने जारी किया रोजगार कार्ड, नवजोत सिंह सिद्धू और छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल रहे मौजूद, 5 साल में 5 लाख रोजगार का किया वादा, बघेल ने भाजपा पर कसे जोरदार तंज

सिद्धू-बघेल ने पेश किया रोजगार कार्ड
सिद्धू-बघेल ने पेश किया रोजगार कार्ड

Politalks.News/PunjabAssemblyElection. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए 20 फरवरी को एक चरण में मतदान किया जाएगा. चुनावी तारीखों के एलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश की सत्ता से कोसों दूर और केंद्रीय सत्ता में अपने पैर जमाये बैठी बीजेपी (BJP), कैप्टन के साथ मिलकर अपनी चुनावी रणनीति को धार देने की कोशिश में लगी है. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली मॉडल के सहारे जनता का दिल जीत रही है. इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के साथ मिलकर प्रदेश में रोजगार कार्ड पेश किया.

आगामी चुनाव को देखते हुए पंजाब में अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. हालांकि सभी दल कुछ न कुछ घोषणाओं के साथ जनता को अपने साधने की कोशिश में लगे हैं. चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन में छत्तीगसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्रकार वार्ता के सहारे रोजगार कार्ड पेश किया. सिद्धू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पंजाब में 5 साल में 5 लाख नौकरी दी जायेगी. नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी मिशन नाम दिया है. साथ ही सिद्धू ने ये भी साफ़ किया कि, ‘सत्ता में आने पर मनरेगा की दिहाड़ी को 260 रूपये से बढ़ाकर 350 रूपये किया जायेगा.’

यह भी पढ़े: बजट सत्र के आगाज पर बोले पीएम- सांसद खुले मन से करें चर्चा, वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण

नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘केजरीवाल को नहीं पता कि किस दफ्तर में कौन सी नौकरी है.उन्होंने तो सारे के सारे कमाई वाले रूट बादल परिवार को दे दिए लेकिन केजरीवाल ने तो बादलों से साठगांठ कर रखी है. पंजाब की सरकारी बसों को दिल्ली में एयरपोर्ट तक जाने की इजाजत नहीं है.’ पंजाब कांग्रेस प्रधान द्वारा पेश किये गए रोजगार कार्ड में निम्न बिंदु विशेष हैं:-

  1. पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि, ‘सत्ता में आने पर पंजाब में शराब कार्पोरेशन बनाई जाएगी. इसमें तमिलनाडू 35 हजार जॉब दे रहा है लेकिन पंजाब उससे एक कदम आगे बढ़ते हुए इसमें 50 हजार नौकरियां देगा.
  2. सत्ता में आने पर करीब 50 हजार पंजाबियों को माइनिंग कार्पोरेशन नौकरियां दी जाएंगी और यह सभी नौकरियां पूरी तरह पक्की होंगी.
  3. ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में 70 हजार नौकरियां दी जाएंगी. एक बस के पीछे 10 से 11 जॉब दी जाएंगी. सत्ता में आने पर ग्रामीण युवाओं को सस्ते रेट पर बस के रूट दिए जाएंगे.
  4. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी दी जायेगी 20 हजार नौकरियां. यह नौकरियां मोबाइल वैन और एटीएम क्लीनिक के जरिए दी जाएंगी, जहां से लोग सस्ती कीमत पर दवाएं खरीद सकते हैं.
  5. डॉक्टरों से कंसल्ट के लिए टेली कंसल्टेंशन की सुविधा होगी. पंजाब के 12 हजार गांवों में इन्हें बनाया जाएगा. इनमें नौकरियां मिलेंगी.
  6. प्रदेश में खाली पड़े 1 लाख सरकारी नौकरी के पद भी भरे जाएंगे. इसके लिए हमारी सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश से माफिया को पूर्णतया खत्म कर दिया जाए. टीचर समेत सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.

यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: पंजाब में कांग्रेसी दिग्गजों के परिवार के झगड़े सड़कों पर, चुनाव लड़ें या जवाब देते फिरे….

वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश में अवैध रेत खनन को लेकर सियासी पलटवार करते हुए कहा कि, ‘विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ED कार्यवाही कर रहा है लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है इसका जवाब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहिए. पीएम ने कहा था कि देश से कालाधन ख़त्म हो गया है तो फिर ED की कार्यवाही से में कालाधन कहां से निकल कर आ रहा है.’ बघेल ने आगे कहा कि, ‘नवजोत सिंह सिद्धू तो खुद क्रिकेटर रहे हैं ऐसे में वो जानते हैं कि खेल में एक्स्ट्रा प्लेयर्स भी होते हैं, चाहे वे खेल या नहीं. सीबीआई, ED आदि बीजेपी के एक्स्ट्रा प्लेयर्स हैं. जब भी चुनाव आते हैं बीजेपी इनका उपयोग करती है.’

Leave a Reply