‘सड़क पर बैठक मिठाई खाएंगे 5 लाख मुसलमान..’ वक्फ कानून पर दीदी के मंत्री की धमकी

mamata banerjee
mamata banerjee

वक्फ कानून पर देशभर के विशिष्ठ समुदाय में आक्रोश की लहर, विपक्ष के अलावा कई मुस्लिम संगठनों ने भी खोलो वक्फ कानून के विरोध में मोर्चा, इसी बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री और जमीयन उलेमा ए हिंद के बंगाल चैप्टर के प्रमुख सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने दिया विवादित बयान, कहा, ‘कोलकाता में कम से कम 50 जगहों पर दस दस हजार मु​सलमानों को बैठा देंगे और सड़क पर बैठकर मुरमुरे और मिठाई खाएंगे, साथ ही दो हजार लोगों का समूह ट्रैफिक रोक देगा और वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन होगा..’ चौधरी ने धमकाते हुए कहा कि और कुछ करने की जरूरत ही नहीं है, देखना कि स्थिति कैसे बदलती है.., वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण करने और इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र ने बनाया नया वक्फ कानून, जल्द लागू करने की तैयारी, इसके विरोध में हो रहे देशभर में हो रहे प्रदर्शन, हिंसाग्रस्त इलाकों में सीएसएफ की तैनाती.

Google search engine