‘जब मैं अपना सोचती हूं तो मुझे लगता है कि…’ मैडम राजे का बयान बना चर्चा का विषय

vasundhara raje big statement
vasundhara raje big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे का बयान, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए मैडम राजे ने विकास पर बात करते हुए कहा- यह नहीं कि मैं आपको काटू और आप सबको काटो, इस तरीके से नहीं, साथ मिलकर काम करेंगे तो क्षेत्र और स्टेट को आगे बढ़ना ही है, मैडम राजे ने आगे कहा- आप सभी को मालूम है, मैं राजस्थान में हूं 22 साल से, मेरी खुद की विधानसभा में 35 साल हो चुके हैं,मैं समझती हूं कि शायद हिंदुस्तान में कोई है, आज जिसने इतना समय एक क्षेत्र, एक ही जिला और विधानसभा मेरा रहा है, उस समय कमलनाथ और शरद पवार सहित कई थे, लेकिन जब मैं अपना सोचती हूं तो मुझे लगता है कि मैं उस लाइनअप में आ गई हूं, पूर्व सीएम राजे ने आगे कहा- मुझे काफी समय राजस्थान के अंदर हो चुका है, तब से लेकर आज तक मैंने यही कोशिश की है, सभी लोगों को इकट्ठा रखना, सभी को जात-पात के अंदर बटने नहीं देना, जितने लोगों के बीच में झगड़े-फसाद हैं, उन्हें कम करने की कोशिश करना, वही मैडम राजे के इस बयान के निकले जा रहे है कई मायने, राजनितिक पंडितों का मानना है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में मैडम राजे का भी है नाम, चर्चा यह है कि वसुंधरा राजे को बनाया जा सकता है बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सूत्रों के अनुसार दिसंबर के अंत तक हो सकता है इस पर फैसला

Google search engine