नागौर सांसद और RLP पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल का बयान, सांसद हनुमान बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की जन्म स्थली खरनाल व बिश्नोई समाज की आस्था के प्रमुख केंद्र,गुरु जम्भेश्वर भगवान के समाधि स्थल मुकाम को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने को लेकर केंद्र सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है, अभी चल रहे लोक सभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन सोमवार को मेरे द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह जानकारी सदन में दी है, मैंने मेरे मूल प्रश्न में खरनाल व मुकाम दोनों का जिक्र किया गया था मगर अपने जवाब में केंद्रीय पर्यटन मंत्री द्वारा मुकाम शब्द का जिक्र तक नहीं करना पूर्णतया गलत है, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- विगत सत्र में भी मैंने दोनों स्थलों के विकास को लेकर प्रश्न पूछा था जिस पर केंद्रीय मंत्री ने इनकार कर दिया वहीं इस सत्र में सोमवार को पहले ही दिन जहां तेजाजी के जन्म स्थली के आस – पास विकास को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं होने का जिक्र किया, वहीं मुकाम का जिक्र तक मंत्री जी ने नहीं किया, केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत स्वयं राजस्थान से आते है मगर उन्हें लोक देवताओं से जुड़े इन प्रमुख धर्म स्थलों के विकास से उन्हें कोई मतलब नहीं है, अगर प्रस्ताव नही आये हुए है वो स्वयं प्रस्ताव मंगवा सकते थे मगर प्रश्न के जवाब की भाषा से मंत्री जी की मंशा स्पष्ट नजर आ रही है, मैं जल्द ही प्रधानमंत्री जी को इन दोनों स्थानों के विकास को लेकर पत्र लिखूंगा





























