कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बयान, इंडिगो फ्लाइट्स में हुई देरी और कैंसलेशन को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सरकार पर ‘मोनोपॉली’ वाले तंज पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कही बड़ी बात, मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा- हम सब जानते हैं कि पूरे देश में ज़्यादातर चीज़ें कुछ ही लोगों की हैं और यह सरकार कर रही है और यह ठीक नहीं है, यह अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है, यह देश के लिए ठीक नहीं है, बता दें देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो लगातार चौथे दिन क्रू मेंबर्स (पायलट सहित अन्य फ्लाइट स्टाफ) की कमी से जूझ रहा रहा है, इसके कारण शुक्रवार को दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद सहित कई एयरपोर्ट पर 500 से ज्यादा फ्लाइट्स हो गई हैं कैंसिल, इस मामले को लेकर विपक्ष भी संसद में चर्चा की कर रहा है मांग, वही जनता में भी है काफी गुस्सा



























