राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, रायपुर (पाली) मारवाड़ क्षेत्र के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल सेणचा का हुआ निधन, वे पूर्व विधायक स्वर्गीय सुखलाल सेणचा के थे पुत्र, मोहनलाल सेणचा लंबे समय से चल रहे थे बीमार, परिजनों के अनुसार इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने अंतिम सांस ली, मोहनलाल सेणचा के निधन पर PCC चीफ गोविन्द डोटासरा ने पत्र भेजकर व्यक्त्त की शोक संवेदना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि, बता दें सेणचा इलाके के सक्रिय सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं में गिने जाते थे, वे ग्राम पंचायत पिपलिया कला के पूर्व सरपंच भी रह चुके थे




























