चन्द्रशेखर पेम्मासानी की जीवनी | Chandra S. Pemmasani Biography in Hindi

chandra s. pemmasani biography in hindi
chandra s. pemmasani biography in hindi

Chandra S. Pemmasani Latest News – मोदी सरकार में राज्य मंत्री पद पर आसीन तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद चन्द्रशेखर पेम्मासानी देश के सबसे अमीर सांसद में से एक है. उनकी संपत्ति सुनकर अच्छे-अच्छो के होश उड़ जाते है. मोदी सरकार में राज्य मंत्री चन्द्रशेखर पेम्मासानी 5,705 करोड़ से भी अधिक संपत्ति के मालिक है. भारत जैसे देश में बड़े बड़े राष्ट्रीय स्तर के नेताओ की भी इतनी संपत्ति नहीं होती है. डॉ चन्द्रशेखर पेम्मासानी अमरीका में सेटेल्ड एनआरआई डॉक्टर है और ‘युवर्ल्ड’ नामक टेस्ट की तैयारी कराने वाली कंपनी के संस्थापक और सीईओ हैं जबकि उनके पिता होटल व्यवसाय में है. इस लेख में हम आपको तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद और मोदी सरकार में सबसे धनवान मंत्री चन्द्रशेखर पेम्मासानी की जीवनी (Chandra S. Pemmasani Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

चन्द्रशेखर पेम्मासानी की जीवनी (Chandra S. Pemmasani Biography in Hindi)

पूरा नाम चन्द्रशेखर पेम्मासानी
उम्र 49 साल
जन्म तारीख 07 मार्च 1976
जन्म स्थान गुंटूर, आंध्र प्रदेश
शिक्षा डॉक्टर
कॉलेज गीसिंजर हेल्थ सिस्टम्स, यूएसए
वर्तमान पद ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ
राजनीतिक दल तेलुगु देशम पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम संबासिवा राव पेम्मासानी
माता का नाम सुवर्चला पेम्मासानी
पत्नी का नाम डॉ कोनेरू श्रीरत्ना
बच्चे एक बेटा एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता मकान नंबर 5-1/2, कल्याण मंडपम बुर्रिपालेम गांव के पास, तेनाली, गुंटूर जिला गुंटूर आंध्र प्रदेश
वर्तमान पता
फोन नंबर 9177770146, 9676155455
ईमेल dr[dot]pemmasani[at]mpls[dot]sansad[dot]in

चन्द्रशेखर पेम्मासानी का जन्म और परिवार (Chandra S. Pemmasani Birth & Family)

चन्द्रशेखर पेम्मासानी का जन्म आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के बुर्रीपालेम में 7 मार्च 1976 को हुआ था.

चन्द्रशेखर पेम्मासानी के पिता का नाम संबासिवा राव पेम्मासानी है तो उनकी माता का नाम सुवर्चला पेम्मासानी है.

चन्द्रशेखर पेम्मासानी की शादी 3 मार्च 2001 को डॉ कोनेरू श्रीरत्ना से हुई थी. उनकी दो संतान है. उन्हें एक बेटा तो एक बेटी हैं.

चन्द्रशेखर पेम्मासानी हिन्दू है.चन्द्रशेखर पेम्मासानी पर 1 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

चन्द्रशेखर पेम्मासानी की शिक्षा (Chandra S. Pemmasani Education)

चन्द्रशेखर पेम्मासानी ने वर्ष 1991 में 10वीं तो वर्ष 1993 में इंटरमीडिएट की थी. उसके बाद उन्होंने 1993-94 में ईएएमसीईटी में 27वीं रैंक हासिल की और हैदराबाद के उस्मानिया मेडिकल कॉलेज में सीट प्राप्त की. बाद में चन्द्रशेखर ने पेनसिल्वेनिया के डैनविल में गीसिंजर मेडिकल सेंटर में आंतरिक चिकित्सा में अपना स्नातकोत्तर पूरा किया. डॉ चन्द्रशेखर पेम्मासानी ने अमरीका में रहकर वही से आंतरिक चिकित्सा में एम् डी किया है.

चन्द्रशेखर पेम्मासानी का शुरूआती जीवन (Chandra S. Pemmasani Early Life)

चन्द्रशेखर पेम्मासानी पेशे से डॉक्टर है. उन्होंने मेडिकल की पढाई की है और पढाई के बाद उन्होंने इसी क्षेत्र में अपना करियर भी बनाया. वह अमेरिका में डॉक्टर है और वही रहकर पढ़ाई के दौरान ही लगातार उन्होंने दो वर्षों तक राष्ट्रीय चिकित्सा ज्ञान प्रतियोगिता में पेंसिल्वेनिया के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया. बाद में उन्होंने लगभग पाँच वर्षों तक जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय और सिनाई अस्पताल में चिकित्सक के रूप में कार्य किया. वहां उन्होंने क्षेत्र के लोगो के साथ ही मेडिकल के छात्रों को भी पढ़ाया. बाद में उन्होंने ‘यूवर्ल्ड’ नामक एक संस्था की नींव रखी, जिसका काम इससे जुड़े टेस्ट की तैयारी कराना है. डॉ चन्द्रशेखर पेम्मासानी इस कंपनी के संस्थापक व सीईओ हैं.

चन्द्रशेखर पेम्मासानी का राजनीतिक करियर (Chandra S. Pemmasani Political Career)

डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी के पिता संबाशिवराव एक समय एनटी रामाराव के बहुत बड़े प्रशंसक माने जाते थे. बाद में चंद्रशेखर के पिता तेलुगु देशम पार्टी में शामिल हो गए. बाद में उन्होंने आंध्रप्रदेश के एक शहर ‘नरसारावपेट’ में उपसभापति के तौर पर किया.

पिता के पदचिन्हो पर चलते हुए चंद्रशेखर पेम्मासानी भी विदेश में अपना करियर बनाने के बाद भी चंद्रबाबू नायडू की पार्टी में शामिल हो गए. चंद्रशेखर पेम्मासानी को चंद्रबाबू नायडू का सबसे प्रशंसक माना जाता है. नायडू के मुख्यमंत्री जब अमरीका में उनका जाना हुआ तब चंद्रशेखर ने ही उनके लिए अमेरिका में कार्यक्रम आयोजित करवाया. वह चंद्रबाबू नायडू से विदेश में रहते हुए भी जुड़े रहे. इसी के बाद डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी ने 2019 में हुए 17वीं लोक सभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी से नरसारावपेट लोकसभा से टिकट की मांग की पर तब यह सम्भव नहीं हो पाया.

इसके बाद 2024 में हुए 18वीं लोक सभा में भी डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी ने एक बार फिर से टिकट की मांग की और इस बार टीडीपी ने उन्हें गुंटूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में उनकी भारी मतों के अंतराल से जीत हुई. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने आंध्रा प्रदेश के गुंटूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से  वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार किलारी वेंकट रोसैया को 3,44,695 वोटों के अंतराल से पराजित किया और पहली बार सांसद बने.

चूँकि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) एनडीए का हिस्सा है इसलिए अलायंस कोटे से उन्हें मोदी मंत्रालय में स्थान दिया. इस समय डॉ चन्द्रशेखर पेम्मासानी मोदी सरकार में राज्य मंत्री है.

राजनीति में ऐसे कम अवसर आते है जब विदेशी धरती पर करियर बनाया हुआ कोई व्यक्ति एमपी और फिर केंद्र सरकार में मंत्री बने और वह भी अपने पहले ही प्रयास में. दूसरी ओर यह भी सच है कि डॉ चन्द्रशेखर पेम्मासानी देश के धनवान एमपी में से एक है पर ऐसा भी नहीं है कि देश में उनसे ज्यादा बड़ा धनवान नेता नहीं है. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख आंध्रप्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की पारिवारिक संपत्ति 931.83 करोड़ रूपये है.

वर्तमान में, डॉ चन्द्रशेखर पेम्मासानी आंध्र प्रदेश के गुंटूर लोकसभा सीट से तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद है और मोदी सरकार में ‘ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री’ है.

चन्द्रशेखर पेम्मासानी की संपत्ति (Chandra S. Pemmasani Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार चन्द्रशेखर पेम्मासानी की कुल सम्पत्ति 5705.47 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 10.38 करोड़ रूपये का कर्ज भी हैं.

इस लेख में हमने आपको ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री चन्द्रशेखर पेम्मासानी की जीवनी (Chandra S. Pemmasani Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine