प्रदेश कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कुछ दिन से थे निजी यात्रा पर, रणथंभौर में राहुल गांधी ने टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया और बाघिन रिद्धि व उसके शावकों को देखा, वही रविवार सुबह एक बार फिर राहुल गांधी टाइगर सफारी पर जाते समय गणेश धाम स्थित रणथंभौर के मुख्य प्रवेश द्वार पर कांग्रेस कार्यकर्ता छुट्टन लाल मीणा से हुए रूबरू, इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता से की संगठन और विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा, वही मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने छुट्टन लाल मीणा से पूछा कि आपको राजस्थान में अशोक गहलोत या सचिन पायलट दोनों में से कौन सा नेता है ज्यादा पसंद? जिस पर छुट्टन लाल मीणा ने तुरंत कहा- राजस्थान में कांग्रेस की कमान दी जानी चाहिए सचिन पायलट को, राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ानी चाहिए, जिस पर राहुल गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी समय में संगठन में किए जाएंगे सुधार, इतना ही नहीं राहुल गांधी ने नरेश मीणा के बारे में भी की बातचीत, कांग्रेस कार्यकर्ता छुट्टन लाल मीणा ने मीडिया को बताया- राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान उन्होंने समरावता कांड और नरेश मीणा के बारे में चर्चा की, जिस पर राहुल गांधी ने उन्हें नरेश मीणा को कांग्रेस की ओर से समर्थन देने की कही बात, इसी के साथ ही राहुल गांधी ने संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका में लाने की कही बात