‘विदेश के नेताओं को राहुल गांधी से मिलने से रोका जा रहा है’- गहलोत का मोदी सरकार पर बड़ा हमला

ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भारत दौरे से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, राहुल गांधी के कहा- सरकार विदेश से आए प्रतिनिधियों को विपक्षी नेताओं से मिलने से रोकती है, वही अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-देश में लगातार विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। विदेश के नेताओं को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से न मिलने देना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है,लोकतंत्र में प्रतिपक्ष की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है, शब्द ‘ प्रतिपक्ष ‘ के अपने आप में मायने हैं, पंडित नेहरू जी के जमाने से ही डॉ. मनमोहन सिंह जी के समय तक कोई भी विदेशी नेता आते तो वो दोनों पक्षों से मिलने के लिए स्वतंत्र होते थे, तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के समय जब 2010 में तब के अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा भारत आए थे तब LOP की हैसियत से स्व.श्रीमती सुषमा स्वराज ने उनसे मुलाकात की थी, विपक्ष का होना देश के स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है, दुखद है कि मोदी सरकार इस परम्परा को नहीं मान रही है यह इस लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है

Google search engine