PIC OF THE DAY! बजट सत्र के पहले दिन राहुल और स्मृति ईरानी की फोटो बनी चर्चा का विषय: संसद के बजट सत्र का आज हुआ विधिवत आगाज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, देश की वृद्धिदर 8 से 8.50 फीसदी तक रहने का अनुमान, वहीं दूसरी तरफ संसद भवन के गेट की एक फोटो बनी चर्चा का विषय, इस फोटो में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल के साथ चर्चा करने आ रहे नजर, भाजपा के दिग्गज नेताओं की नजर इन दोनों कांग्रेसी दिग्गजों पर, फोटो में दिख रहे हैं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्तार अब्बास नकवी समेत अन्य भाजपाई दिग्गज, ये सभी देख रहे हैं राहुल गांधी को, वहीं राहुल गांधी के खड़े होने का अंदाज भी बना चर्चा का विषय, इस फोटो पर सोशल मीडिया पर आ रहे हैं रोचक कमेंट, सियासी जानकार ने की रोचक टिप्पणी- ‘कुछ तो बात है इस बंदे में’

PIC OF THE DAY!
PIC OF THE DAY!
Google search engine