अकबर के नवरत्नों के बाद अब CM गहलोत के पास सलाहकारों का कुनबा- आर्य की नियुक्ति पर राठौड़ का तंज: पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बनाया सलाहकार, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कसा तंज, कहा- ‘राजस्थान के इतिहास में पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री को सरकार चलाने के लिए करीब 9 सलाहकारों की पड़ रही है जरूरत, जिसमें अब पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य भी मुखिया जी को देंगे सलाह, अकबर के नवरत्न के बाद शायद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी हैं दूसरे व्यक्ति, जिनके पास इतने सलाहकारों का है कुनबा, मुख्यमंत्री जी ने नवंबर 2021 में मंत्रिमंडल पुनर्गठन के दौरान भी संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर 6 असंतुष्ट विधायकों को सलाहकार का पकड़ाया था झुनझुना, जिन्हें सामान्य विधायक के अतिरिक्त ना कोई पावर मिली और ना ही सरकारी सुविधाएं, अब देखना होगा नये सलाहकार आखिर क्या करेंगे कमाल, शुभकामनाएं’, प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया निरंजन आर्य आज हुए हैं सेवानिवृत्त, गहलोत सरकार ने उन्हें बनाया है मुख्यमंत्री का सलाहकार

आर्य की नियुक्ति पर राठौड़ का तंज
आर्य की नियुक्ति पर राठौड़ का तंज

Leave a Reply