राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, सीएमओ में भजनलाल शर्मा ने ली बैठक, कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, बैठक के बाद मंत्री जोगाराम पटेल और सुमित गोदारा ने मीडिया से की बात, मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा- राजस्थान जन विश्वास कानून को कैबिनेट की मंजूरी, राजस्थान जन विश्वास से जुड़े अध्यादेश के प्रारूप का अनुमोदन, 11 ऐसे कानून जिनमें सजा का प्रावधान, केंद्र में यह बिल लाया गया, राज्य से यह अपेक्षा की थी कि वे भी ऐसा बिल लाए, छोटे कानूनों को व्यवस्थित करने का उद्देश्य है, छोटे-छोटे अधिनियम में सजा के प्रावधान के बजाय आर्थिक दंड किया, व्यक्ति निर्भीक होकर कानून की पालना कर सकेगा, वन अधिनियम में 6 महीने की सजा का प्रावधान था, इसकी जगह 5,000 जुर्माने का प्रावधान किया, 1 पेड़ काटने पर 100 रुपए का दंड था, जो अब 1000 रुपए किया, दोबारा करने पर इसका दोगुना जुर्माना देना होगा, इसके साथ ही सरकार ने यह भी निर्णय लिया कि रकारी भर्ती में वेटिंग लिस्ट अब एक साल तक मान्य रहेगी, यानि एक साल तक कोई पद खाली होगा तो वेटिंग वालों को नियुक्ति मिल सकेगी, वही मंत्री सुमित गोदारा ने जानकारी देते हुए कहा– राजस्थान जन विश्वास संशोधन अधिनियम-2025 को मंजूरी, किशनगढ़ एयरपोर्ट को लेकर फैसला हुआ, जयपुर का अल्टरनेट किशनगढ़ बनेगा, किशनगढ़ एयरपोर्ट जयपुर का विकल्प बने इसलिए उसका विस्तार होगा, जिसका अनुमोदन हुआ, जमीन एक्वायर की जाएगी, अतिरिक्त भूमि आवंटन होगा, 15 एकड़ भूमि मुफ्त अथॉरिटी को देंगे, जयपुर में किसी भी हवाई जहाज को उतारने में दिक्कत होगी तो किशनगढ़ में उतर सकेगा, किशनगढ़ उद्योग की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, इसलिए 15 बीघा भूमि निःशुल्क मिलेगी किशनगढ़ एयरपोर्ट को, अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधान में 90 दिन में आवेदन करना जरूरी, अब इसे 180 दिन किया, अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधानों को सरल बनाया, 90 दिन तक के समय को अब 180 दिन दिया जाएगा, संबंधित विभाग के अधिकृत अधिकारी को आवेदन किया जा सकेगा, सरकारी नौकरियों में वेटिंग लिस्ट निकलती है, उसकी 6 माह तक की वैलिडिटी रहती है 6 महीने बाद जो समाप्त हो जाती है, 6 माह की अवधि को बढ़ाया जाएगा, 1 साल की जाएगी



























