बजट सत्र के आगाज पर बोले पीएम- सांसद खुले मन से करें चर्चा, वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण

बजट सत्र का परंपरागत तरीके से आगाज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण में गिनाईं केन्द्र सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष ने अभिभाषण की शुरुआत में किया हंगामा, वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, 8 फीसदी के करीब ग्रोथ का जताया अनुमान, पीएम मोदी ने की राजनीतिक दलों और सांसदों से ये बड़ी अपील

sansad budget satr copy
sansad budget satr copy

Politalks.News/Budget_2022. महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ आज सोमवार 31 जनवरी से संसद के बजट सत्र का आगाज हो गया है.  राष्ट्रपति के संबोधन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के मुताबिक, अगले फाइनेंशियल इयर में 8 से 8.5% ग्रोथ का अनुमान जताया जा रहा है. लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के बाद कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा के बाद इकोनॉमिक सर्वे को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. करीब 3.30 बजे इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि, ‘आर्थिक सर्वे मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार के कामकाज का अर्थव्यवस्था पर क्या असर हुआ है, इसका एक तरह से रिपोर्ट कार्ड होता है’.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंच मीडिया से खुलकर बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, ‘बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. मैं इस सत्र में आपका और सभी सांसदों का स्वागत करता हूं. आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं. यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में एक विश्वास पैदा करता है.’ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए खुले मन से चर्चा की उम्मीद जताई.

यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: पंजाब में कांग्रेसी दिग्गजों के परिवार के झगड़े सड़कों पर, चुनाव लड़ें या जवाब देते फिरे….

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘ये बात सच है कि बार-बार चुनाव के कारण सत्र और चर्चाएं प्रभावित होती हैं. सभी सांसदों से प्रार्थना करूंगा कि चुनाव अपनी जगह पर हैं वो चलते रहेंगे. बजट सत्र पूरे वर्ष का खाका खींचता है इसलिए बहुत महत्वपूर्ण है कि नई आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने में भी ये बड़ा अवसर बने. हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस बजट सत्र को जितना फलदायी बनाएंगे, आने वाला वर्ष नई ऊचाइयों पर जाने का बहुत अवसर बनेगा.’

पीएम मोदी की पत्रकार वार्ता के बाद उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संसद में स्वागत किया. संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए देश के लिए शहीद आजादी के सिपाहियों को नमन किया. उन्होंने कहा कि, ‘मैं देश के उन लाखों स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और भारत को उसके अधिकार दिलाए. आजादी के इन 75 वर्षों में देश की विकास यात्रा में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों का भी मैं श्रद्धापूर्वक स्मरण करता हूं.’ उन्होंने कहा कि, ‘मेरी सरकार देश की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रही है. सरकार की नीतियों की वजह से डिफेंस सेक्टर में, विशेषकर रक्षा उत्पादन में, देश की आत्म-निर्भरता लगातार बढ़ रही है.’

यह भी पढ़े: आ जा नहीं तो मैं कर देता हूं क्रियाकर्म भी, सब जानते हैं मेरे बारे में- भड़के ‘माननीय’ के बिगड़े बोल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिभाषण में कहा कि, ‘आज़ादी की लड़ाई में बापू के नेतृत्व में देश की चेतना का प्रतीक रही खादी एक बार फिर छोटे उद्यमियों का संबल बन रही है. सरकार के निरंतर प्रयासों से भारत एक बार फिर विश्व की सर्वाधिक तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है तो वहीं महिला सशक्तिकरण में मेरी सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में से एक है. बेटे-बेटी को समानता का दर्जा देते हुए मेरी सरकार ने महिलाओं के विवाह के लिए न्यूनतम आयु को 18 वर्ष से बढ़ाकर पुरूषों के समान 21 वर्ष करने का विधेयक भी संसद में प्रस्तुत किया है.’

एक तरफ 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं तो वहीं बजट सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियों के हंगामें के आसार भी अधिक है. विपक्ष के सामने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मामले मुख्य रूप मुख्य है जिनके द्वारा विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. इसके साथ ही NYT द्वारा पेगासस को लेकर साझा की जानकारी को लेकर भी विपक्ष सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकता है. इसके अलावा कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज, सीमा पर चीन की बढ़ती आक्रामकता और उसके साथ चल रहे गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की स्थिति एवं अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष संसद में हंगामा कर सकता है.

Google search engine