अजब सियासत के गजब रंग- ईरानी ने मुलायम के पैर छूकर लिया आशीर्वाद तो लखनऊ तक मचा हल्ला: संसद के बजट सत्र के पहले दिन दिखा अजब सियासी नजारा, बीजेपी की कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने समाजवादी पार्टी के कर्ता धर्ता नेताजी मुलायम सिंह यादव के छुए पैर, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव जब निकल रहे थे संसद भवन से बाहर तभी स्मृति ईरानी भी गुजर रही थीं वहीं से, दोनों नेताओं की हुई मुलाकात, पहले स्मृति ने हाथ जोड़कर किया मुलायम का अभिवादन, इसके बाद ईरानी ने मुलायम के पैर छूकर लिया आशीर्वाद तो मुलायम सिंह ने भी स्मृति के सिर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद, अजब सियासत के इस गजब नजारे को देख हर कोई हुआ हतप्रभ, दिल्ली से यूपी तक सियासी गलियारों में इस नजारे की हो रही है जबरदस्त चर्चा, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और सपा में है मुख्य मुकाबला, यूपी में दोनों दलों के नेताओं के बीच जारी है तीखी जुबानी जंग, ऐसे में आखिर ईरानी नेताजी के पैर छूकर क्या जताने की कर रही हैं कोशिश? सबसे बड़ा सवाल- क्या वाकई स्मृति ने दिया आदर सम्मान या यूपी के यादवों को दिया सियासी मैसेज!
RELATED ARTICLES