‘भाजपा सरकार और ED हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकती’- गहलोत का मोदी सरकार पर बड़ा हमला

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना, नेशनल हेराल्ड पर ED के एक्शन पर बोले गहलोत, वही प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को लेकर भी गहलोत ने दिया बयान

ashok gehlot
ashok gehlot

Ashok Gehlot Big Statement: राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, गहलोत ने नेशनल हेराल्ड पर ED के एक्शन पर दिया बयान. वही आज कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को पैदल ही प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे. जहां रॉबर्ट वाड्रा से गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड घोटाले में पूछताछ हुई, ED ने जमीन सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए उन्हें दूसरा समन भेजा था, वाड्रा इससे पहले 8 अप्रैल को भेजे गए पहले समन पर पेश नहीं हुए थे. इसे लेकर भी अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना.

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार की एजेंसी ED द्वारा कांग्रेस पार्टी और नेशनल हेराल्ड की 661 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियों को कब्जे में लेने की कार्रवाई लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है, भाजपा सरकार की मंशा है कि ऐसे प्रयासों से वह धीरे-धीरे कांग्रेस को आर्थिक रूप से अक्षम बना दे. लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग के जरिये कांग्रेस के बैंक खातों को सील कर ऐसा प्रयास किया गया था, पहले IT और अब ED की ये कार्रवाई निंदनीय है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पूछा सवाल, गहलोत-पायलट में कौन पसंद? कार्यकर्ता ने दिया ये जवाब

गहलोत ने आगे हमला जारी रखते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड केस को अब पांच साल से भी अधिक का समय हो गया है, ED कांग्रेस के खिलाफ तो गैर-कानूनी रूप से कार्रवाई कर रही है, भाजपा को मिले इलेक्टोरल बॉन्ड्स में साफ तौर पर कंपनियों से अवैध वसूली के सबूत मिले परन्तु ED ने किसी भाजपा नेता को एक नोटिस तक नहीं दिया. इसी प्रकार श्री रॉबर्ट वाड्रा को बार-बार पूछताछ के लिए बुलाकर मीडिया ट्रायल किया जा रहा है. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस एक जन आंदोलन की पार्टी है। ऐसी कार्रवाइयों से भाजपा सरकार और ED हमारे मनोबल को नहीं तोड़ सकती.

Google search engine