Rahul roared in Kolar, Karnataka: सांसदी गंवाने के बाद भी राहुल गांधी के तेवरों में कमी नहीं आई है और वे पीएम मोदी या भारतीय जनता पार्टी से टक्कर लेने में जरा भी कोताही नहीं छोड़ रहे हैं. अब राहुल गांधी ने कहानी को वहीं से शुरू करने की ठानी, जहां से कहानी शुरू हुई है यानी कर्नाटक का कोलार जिला. रविवार को राहुल गांधी कोलार पहुंचे. कोलार ही वह जगह है जहां राहुल गांधी ने ‘मोदी सरनेम’ पर टिप्पणी की थी और सूरत कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी जिसके चलते उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. यहां राहुल गांधी ने बेखोफ होकर अपनी बात जनता के समक्ष रखी और कहा कि वो सोचते हैं कि मुझे संसद से बाहर निकालकर डरा देंगे लेकिन मैं नहीं डरता. मुझे संसद से बाहर कर दो, जेल में डाल दो मैं बोलता रहूंगा.
इसी के साथ राहुल गांधी ने देर रात बेंगलुरु में इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लिए हमारे पास एक विजन है. हम कर्नाटक के लोगों के हित में काम करेंगे. इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और अडाणी के नाम पर एक बार फिर सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस नेता ने कर्नाटक की बोम्मई सरकार पर हर काम के लिए 40 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ेंः कर्नाटक में लिंगायत समुदाय बिगाड़ सकता है कांग्रेस का खेल! वोक्कालिगा को लुभाने में जुटी बीजेपी
राहुल गांधी ने कहा कि स्थानीय सरकार ने कर्नाटक की जनता के पैसे चोरी किए. अब इन्हीं पैसों का इस्तेमाल विस चुनावों में किया जाने वाला है. यहां तक कि कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने पीएम को चिट्ठी लिखी कि काम करवाने के लिए 40 फीसदी का कमीशन लिया जा रहा है लेकिन पीएम ने जवाब नहीं दिया. इसका मतलब उन्होंने मान लिया कि स्कैम हो रहा है. जब स्कैम का मुद्दा संसद में उठाया तो मेरा माइक बंद कर दिया गया.
महिलाओं और बेरोजगारों को भत्ता, 200 यूनिट फ्री बिजली
राहुल गांधी ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को दो साल तक 1500 से 3000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता और महिलाओं को 2000 रुपए भत्ता देने का वादा किया है. इसके साथ राज्य के हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की बात भी कही है. राहुल गांधी ने कहा कि मेरा वादा है कि सरकार बनते ही पहली मीटिंग में इन वादों को पूरा किया जाएगा. अगर कर्नाटक में हमारी सरकार बनी तो हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. 2000 रुपए हर महीने महिलाओं को और सबसे जरूरी युवा निधि 3000 हजार रुपए कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 2 साल तक दिए जाएंगे. इसके अलावा 1500 रुपए हर डिप्लोमा होल्डर को हमारी सरकार देगी.
अडाणी के नाम पर सरकार को घेरा
राहुल ने केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कारोबारी अडाणी के साथ मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मुंबई एयरपोर्ट अडाणी के हवाले कर दिया और जिसका एयरपोर्ट था उस पर सीबीआई, ईडी के केस लगा दिए. प्रधानमंत्री विदेशों में अडाणी को कॉन्ट्रैक्ट दिलवाते हैं. श्रीलंका के एक अधिकारी ने कहा कि पीएम ने उनसे कहा है कि अडाणी जी की मदद करनी है. पीएम बांग्लादेश जाते हैं और अडाणी जी को कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है. वे इजराइल जाते हैं और उन्हें रक्षा सौदे मिल जाते हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सबसे जरूरी डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर उनमें चीन का डायरेक्टर है. इसकी कोई जांच नहीं हो रही. 21वीं सदी में एक व्यक्ति हिन्दुस्तान का इन्फ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट सब उठा ले जाता है. हजारों करोड़ रुपए जादू से उसकी कंपनी में आ जाता है. उसके बाद ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं.
मोदी से पूछा – अडाणी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसका है
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वो नहीं चाहते कि मैं संसद में अडाणी के बारे में बोलूं. वो सोचते हैं कि मुझे संसद से हटाकरए बाहर निकालकर डरा देंगे. मैं इनसे नहीं डरता. मैं फिर से दोहराता हूं कि प्रधानमंत्री जी अडाणी जी से आपका क्या रिश्ता है. मैं फिर दोहराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20 हजार करोड़ रुपए अडाणी की शेल कंपनी में किस के हैं. मुझे संसद से बाहर कर दो, जेल में डाल दो लेकिल मैं बोलता रहूंगा.
ओबीसी के अपमान पर सरकार को चैलेंज किया
राहुल गांधी ने स्वयं पर लगाए गए ओबीसी के अपमान पर सरकार को चैलेंज किया है. वायनाड के पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2011 में जातिवार जनगणना कराई. उसमें पूरे देश की जातियों की संख्या है. मोदी जी जातिगत जनगणना का डेटा रिलीज करिए. फिर देश को समझाइए कि आपकी सरकार में सिर्फ 7 प्रतिशत सचिव ओबीसी और दलित और आदिवासी समुदाय से क्यों आते हैं. दूसरी बात, जो एससी-एसटी का कोटा है, उसे उनको उनकी आबादी से प्रपोशन कर दीजिए. तीसरी बात आरक्षण पर 50 फीसदी का कैप हटा दीजिए. फिर बात करते हैं कि ओबीसी का अपमान कौन करता है.
कर्नाटक में 10 मई को होने हैं चुनाव, 13 को आएंगे परिणाम
कर्नाटक में 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 24 अप्रैल को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है. 10 मई को चुनाव होंगे और 13 मई को चुनावी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.