AAP party’s big attack on Modi government: दिल्ली की आबकारी शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने कार्यालय में साढ़े 9 घंटों से अधिक पूछताछ की. देर रात केजरीवाल एजेंसी ऑफिस से बाहर आए. बाहर आते ही केजरीवाल ने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया, इसलिए हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. सीएम केजरीवाल के बाहर आते ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर हल्ला बोला है. आप पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल को भगवान कृष्ण और बीजेपी को कंस कहकर संबोधित किया है. आप नेता ने कहा कि कंस जानता था कि भगवान श्री कृष्ण उसे खत्म कर देंगे और इसलिए उसने श्री कृष्ण को नुकसान पहुंचाने के लिए कई साजिशें रचीं. इसी तरह बीजेपी भी जानती है कि आम आदमी पार्टी उसके पतन का कारण बनेगी.
इससे पहले अरविंद केजरीवाल सुबह सीबीआई के ऑफिस जाने से पहले राजघाट गए. वहां उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ महात्मा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा कि जब कुछ गलत नहीं किया तो छिपाना क्या.
वे आप को खत्म करना चाहते हैं, शराब घोटाला झूठा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए इशारों में कहा कि ये ;भाजपाद्ध बहुत ताकतवर लोग हैं. किसी को भी जेल भेज सकते हैं, चाहे किसी ने कोई जुर्म किया हो या ना किया हो. कल से भाजपा के सारे नेता कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. शायद बीजेपी ने सीबीआई को गिरफ्तारी का आदेश भी दे दिया है.
यह भी पढ़ेंः बेकसूरों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों को जल्द से जल्द मिले फांसी की सजा- मैडम राजे
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे बताया कि सीबीआई ने लगभग 56 सवाल पूछे. जितने सवाल पूछे, मैंने सभी के जवाब दिए. हमारे पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है. ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठ है, फर्जी है और गंदी राजनीति से प्रेरित है. केजरीवाल ने कहा कि आप कट्टर ईमानदार पार्टी है. हम मर मिट जाएंगे पर कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे. वे आप को खत्म करना चाहते हैं लेकिन देश की जनता हमारे साथ है.
हिरासत में लिए आप नेताओं को छोड़ा, पार्टी ने किया प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पार्टी विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. दिल्ली सरकार के कई मंत्री, पार्टी सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित अन्य नेता सीएम केजरीवाल को सीबीआई ऑफिस तक छोड़ने गए थे. बाद में इन नेताओं ने सीबीआई ऑफिस के बाहर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. दिल्ली पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के आसपास धारा 144 लागू की हुई थी जिसका उल्लंघन करने के आरोप में 1300 से अधिक आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.
उन्होंने जितने प्रश्न पूछे मैंने उसके जबाव दिए। हमारे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं है। ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठ है, फर्जी है और गंदी राजनीति से प्ररित है। AAP कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर-मिट जाएंगे पर कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे: CBI से पूछताछ के बाद… pic.twitter.com/Qddk26iKrN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2023
इसके बाद पार्टी राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, आप विधायक गुलाब सिंह यादव, विधायक कुलदीप कुमार, विधायक प्रवीन कुमार, संजय सिंह, आतिशी, कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज समेत एक दर्जन से अधिक नेताओं को हिरासत में लेकर नजफगढ़ पुलिस स्टेशन ले जाया गया. वहीं दिल्ली आ रहे पंजाब के कई आप विधायकों को दिल्ली पुलिस ने रोककर हिरासत में ले लिया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. इसके बाद सभी नजफगढ़ पुलिस स्टेशन से नारेबाजी करते हुए बाहर निकले.
यह भी पढ़ेंः यूपीए के संयोजक बनेंगे नीतीश कुमार! राहुल गांधी से बोले बिहार सीएम – ‘हम साथ साथ हैं’
दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मार्च निकाला. इस दाैरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था. दिल्ली मुख्यमंत्री की पेशी को देखते हुए सीबीआई कार्यालय के आसपास करीब 1000 सुरक्षाकर्मियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती भी की गई.
दिल्ली शराब नीति केस में 8 महीने से एक्टिव है सीबीआई
दिल्ली शराब नीति केस में अनियमितता को लेकर सीबीआई ने 17 अगस्त, 2022 को केस दर्ज किया था. इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ईडी और बाद में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. वे अभी भी कस्टडी में हैं. उनकी जमानत पर 18 अप्रैल को सुनवाई होनी है. इसी मामले में सीबीआई ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. इस पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में केंद्र की मोदी सरकार पर अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.