Madam Raje met the families of Jaipur blast victims: जयपुर ब्लास्ट मामले में हाई कोर्ट द्वारा सबूतों के अभाव में दोषियों को बरी किए जाने के बाद से भाजपा नेता गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण के आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साध रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज राजधानी के चांदपोल हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर न्याय के दीप जलाए एवं इसके बाद ब्लास्ट पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चांदपोल हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना व पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद ट्वीट कर कहा कि जयपुर धमाकों के आतंकियों के बरी हो जाने से पीड़ित परिवारों की व्यथा दोगुनी हो गई है. उनके दर्द को समझते हुए ही मैंने आज चांदपोल हनुमान मंदिर में आस्था के 80 न्याय दीप जलाए हैं.
यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार लोगों को खून के आंसू पिला रही है, इस सरकार को हमेशा के लिए करना है विदा- वसुंधरा राजे
मैडम राजे ने बताया कि चांदपोल हनुमान मंदिर पहुंचकर आस्था के 80 न्याय दीप जलाए तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया. मेरी हनुमान जी से प्रार्थना है कि 13 मई, 2008 को जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट में 80 बेकसूर लोगों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले. मैडम राजे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जयपुर ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों से भी मिली और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनको न्याय जरूर मिलेगा.
मैडम राजे से पीड़ित परिवारों के पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि आपकी भाजपा सरकार ने जब उन आतंकियों को जेल में डाला और निचली अदालत से उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई, तो हमें न्याय मिलने की उम्मीद जगी. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने पूरे देश में दहशत फैलाने वाले इस खौफनाक प्रकरण की जान बूझ कर ढंग से पैरवी ही नहीं करवाई. इस कारण सभी आतंकी बरी हो गए और कांग्रेस के राज में न्याय की उम्मीदें दम तोड़ने लगी.