लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 95 संसदीय सीटों के हुए गुरूवार को केवल 66 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. हिंसा की छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक हुआ. सर्वाधिक मतदान पं.बंगाल में हुआ है. यहां 76.43 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे कम जम्मू-कश्मीर में हुआ. यहां केवल 45.28 फीसदी वोटिंग हुई है. मणिपुर में 76.15 फीसदी और असम में 76.14 फीसदी मतदान हुआ है.
इनके अलावा, पुडुचेरी में 75.15, छत्तीसगढ़ में 66.50, तमिलनाडू में 72 फीसदी, ओडिशा में 64, बिहार में 65.52, उत्तर प्रदेश में 62.3 और महाराष्ट्र में 62 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. कर्नाटक में 61.80 फीसदी और जम्मू-कश्मीर में केवल 43.37 फीसदी मतदान हुआ. पं.बंगाल में पहले चरण में भी 81 फीसदी मतदान हुआ था.
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था जो शाम 6 बजे तक चला. सुरक्षा की दृष्टी से कुछ क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक और कुछ में शाम चार बजे तक ही वोट डालने का समय निश्चित किया गया था. कुछ पर शाम बजे तक भी वोटिंग हुई. तमिलनाडू के मदुरै निर्वाचन क्षेत्र में रात के 8 बजे तक वोट डाले गए. आपको बता दें कि लोकसभा के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था लेकिन तमिलनाडू के वेल्लूी में आयकर छापे में 11 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद होने मतदान रद्द हो गया. वहीं सुरक्षा दृष्टि से पूर्वी त्रिपुरा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होगा.