Gulabchand Kataria on Gehlot Government in Assembly. राजस्थान की 15वीं विधानसभा के अंतिम बजट सत्र में बीते रोज गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस पर के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने न केवल गहलोत सरकार की खामियों को गिनाया बल्कि केंद्र की योजनाओं की प्रदेश की योजनाओं से तुलना करते हुए जमकर निशाना साधा. कटारिया ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की तुलना करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार जाती-धर्म देख कर काम करती है, जबकि केंद्र सरकार ‘एक राष्ट्र एक राशन’ पर काम कर रही है. इस दौरान सीएम गहलोत की सबसे महत्वाकांक्षी योजना चिरंजीवी योजना पर कटाक्ष करते हुए गुलाबचंद कटारिया ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और तत्कालीन लागू हुई भामाशाह योजना की जमकर तारीफ की और कहा कि जनता को मुफ्त ईलाज देने का काम अगर देश के अंदर सबसे पहले किसी नेता ने किया तो वो हैं वसुंधरा राजे सिंधिया… चुनावी साल की शुरुआत में कटारिया का इस तरह मैडम राजे का नाम लेकर खुलकर तारीफ करना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
बहुचर्चित ERCP के मुद्दे पर जोरदार कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जो नियमों में खामियां हैं, उन्हें तो पूरा नहीं कर रहे और हर दिन केंद्र सरकार को दोष दे रहे हैं. राज्य सरकार ने ERCP को लेकर प्लान बनाया है. इसके तहत योजना को पूरा होने का समय वर्ष 2051 का दिया है. इस योजना के पूरे होते-होते तो सदन में मौजूद आधे से ज्यादा सदस्य भगवान के पास चले जायेंगे. कटारिया ने कहा ये प्रिंटिंग मिस्टेक है या सही में 2051 तक योजना पूरी होगी, इसे चेक करने की जरूरत है
यह भी पढ़ें: कांग्रेस MLAs पर इस्तीफों के दबाव के आरोपी गहलोत समर्थक 6 मंत्री-विधायकों के खिलाफ BJP का बड़ा दांव
वहीं कांग्रेस के पिछले चुनावी घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए गुलाबचंद कटारिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि वह किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी करेगी, लेकिन कर्जमाफी नहीं हुई. किसान कांग्रेस के बयानों में आ गए, जिसकी वजह से 22200 किसानों को बैंकों से नोटिस मिला और 15800 किसानों की जमीन कुर्क हुई. कटारिया ने कहा कि किसानों की बिजली माफी की बात कही गई थी, लेकिन पूर्व सरकार की योजना को बंद कर 3 साल बाद उसे नए सिरे से लागू कर दिया गया. कटारिया ने खाद की किल्लत को लेकर सवाल उठाए हुए कहा कि केंद्र से डिमांड नहीं की. जिसकी वजह से किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ा
अभिभाषण पर बहस के दौरान आगे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े पदों का मुद्दा भी उठाया. कटारिया ने कहा कि शिक्षा विभाग में 33 फीसदी से ज्यादा पद खाली पड़े हैं. बच्चों का भविष्य बिना अध्यापकों के अंधकार में है. इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की बात हुई, लेकिन 1700 विद्यालयों में एक भी पद स्वीकृत नहीं किया गया. हिंदी मीडियम स्कूल से अपने भाई-भतीजे को इंग्लिश मीडियम स्कूल में तैनात करके उन्हें सिर्फ लाभ देने का काम किया है. कटारिया ने संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि वोट के वक्त तो उन्हें नियमित करने की जुमलेबाजी दिखाई, लेकिन बाद में अलग नियम बनाकर उनके साथ छलावा किया है.
वहीं राजस्थान की राजनीति का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुके पेपरलीक मामले को उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि रीट पेपर के लिए जब अलग जगह डिसाइड की गई थी तो फिर शिक्षा संकुल में पेपर रखने के निर्देश किसने दिए. इसके साथ ही इसमें निजी स्कूल के स्टाफ को जिम्मेदारी क्यों दी गई? कटारिया ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष को जब दोषी मानते हुए सस्पेंड किया तो फिर उनसे पूछताछ ओर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कटारिया ने कहा कि डबल लॉक से पेपर निकलने की जांच सरकार ने क्यों नही की? कटारिया ने शहरी रोजगार योजना में सिर्फ सीएम के फोटो लगा कर धन की बर्बादी की गई
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सबसे महत्वकांक्षी चिरंजीवी को लेकर आरोप लगाते है गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस योजना में केंद्र की हेल्थ मिशन योजना का पैसा लग रहा है. यह योजना नई नहीं है. इससे पहले पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने भामाशाह योजना शुरू की थी. उसी का नाम बदलकर इस नए तरीके से लागू किया है. कटारिया ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना में भी जो केंद्र सरकार की ओर से लक्ष्य दिया गया है. उसे राज्य सरकार पूरा नहीं कर पाई है. पैसा होने के बावजूद भी योजना का पैसा खर्च नहीं हो रहा है
यह भी पढ़ें: आम बजट को गहलोत ने बताया हेडलाइन बनाने वाले जुमलों का प्रयोग, तो मैडम राजे ने कहा सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय
प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बलात्कार और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में राजस्थान पहले पायदान पर है. देश में एफआईआर अनिवार्य रूप से दर्ज करने को लेकर सरकार वाह-वाही लूटने की बात करती है, लेकिन कभी लूट, हत्या, बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में किसी की सरकार भी रही हो, लेकिन केस दर्ज करने के लिए कोई मना नहीं करता है. इस सरकार ने तो हद ही कर दी कि पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराध में दर्ज मामलों में भी एफआर लगा दी. अगर इतने गंभीर मामलों पर किसी ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है तो सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की. कटारिया ने रिश्वत के मामले में पकड़े जाने वाले कर्मचारी अधिकारियों के लिए अभियोजन स्वीकृति नहीं देने पर भी सवाल उठाए
अपने भाषण के अंत मे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों कई ऐसी घटनाएं हुई जहां पर सरकार की ओर से तुष्टिकरण की नीति अपनाई गई. कटारिया ने कहा कि एक धर्म के त्योहार पर तो बिजली कटौती के आदेश और दूसरे धर्म के त्योहार पर बिजली निर्बाध रूप से जारी करने के निर्देश जारी किए. इस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस कर सकती है. प्रदेश में जिस तरह की घटनाएं हुई है उसने सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ा है. यह सरकार की नाकामी को दर्शाता है. कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार ‘एक राष्ट्र एक राशन’ के नाम पर काम कर रही है, जबकि प्रदेश की गहलोत सरकार जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही है.