Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़भाजपा नेता के इकलौते बेटे की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या, परिजनों...

भाजपा नेता के इकलौते बेटे की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

Google search engineGoogle search engine

बीजेपी के बूथ अध्यक्ष रह चुके बापूलाल आंजना के 28 साल के इकलौते बेटे बंटी उर्फ विकास आंजना की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर कर दी गई हत्या, जानकारी के अनुसार छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के केसुंदा के रहने वाले बंटी के दोस्त ललित प्रजापत की 6 महीने की बेटी की मौत पर शोक जताने अपने दोस्त विकास और देवेंद्र के साथ ललित के घर गया था बंटी, ललित से मिलने के बाद वो तीनों एक ही बाइक पर लौट रहे थे निम्बाहेड़ा, गुरुवार शाम के करीब 5 बजे रास्ते में निंबाहेड़ा जेल के सामने एक बदमाश ने रुकवाया उनकी बाइक को, जैसे ही बाइक रुकी बदमाश ने अपनी जेब से निकाल ली बंदूक, बंदूक देखते ही विकास और देवेंद्र भागकर छिप गए एक कोने में, ऐसे बंटी अकेला पड़ गया बदमाश के सामने, तभी पीछे से दो और बदमाश आए बाइक पर, उन्होंने बंटी को पकड़कर गिरा दिया एक कार के सामने और शुरू कर दी फायरिंग, तीनों बदमाशों ने बंटी पर 10 से 12 राउंड चलाई गोलियां, जिसमें करीब 8 गोलियां लगीं बंटी को, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जिसमें फायरिंग कर 3 बदमाश भागते आ रहे हैं नजर, फायरिंग के 5 मिनट बाद तक बंटी तड़पता रहा सड़क पर, इसके बाद बंटी के दोनों दोस्त वापस आए और साइबर पुलिस की मदद से उसे लेकर गए हॉस्पिटल, लेकिन तब तक हो चुकी थी बंटी की मौत, इकलौत बेटे की मौत की खबर लगते ही भाजपा नेता बापूलाल आंजना पहुंचे हॉस्पिटल, आंजना के साथ पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी भी पहुंचे अस्पताल, उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से कर दिया इनकार, खबर मिलने तक जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के बाहर 100 से 150 समर्थक और परिवार को लोग बैठे हैं धरने पर, बंटी इकलौता बेटा था बापूलाल आंजना का, शादीशुदा बंटी खुद खेती करता था और उसकी है एक साल की बच्ची भी

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img