कंगना की तरह कामरा को भी मिले सुरक्षा, समर्थन में आगे आए उद्धव के सांसद

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी करके विवादों में आ गए हैं स्टैंड-अप कॉमेडियन, सात अप्रैल तक जमानत पर हैं  कुणाल कमरा

sanjay raut demand to special protection for kunal kamra
sanjay raut demand to special protection for kunal kamra

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को केंद्र से उसी तरह सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है, जैसी 2020 में अभिनेत्री कंगना रनौत को दी गयी थी. कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी करके विवादों में आ गए हैं. उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं. मद्रास उच्च न्यायालय ने कामरा को सात अप्रैल तक के लिए अंतरिम अग्रिम जमानत दी है. कामरा का समर्थन करते हुए राउत ने कहा कि कामरा को अपनी बात (पुलिस के सामने) रखने के लिए मुंबई आना चाहिए. केंद्र ने कंगना रनौत की सुरक्षा इस डर से की कि हम उन पर हमला करेंगे. मैं मांग करता हूं कि कुणाल कामरा को भी विशेष सुरक्षा मिले.

यह भी पढ़ें: दिशा सालियान केस में बढ़ सकती है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, नार्को टेस्ट की हो रही मांग

राउत ने कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ कथित तौर पर भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की वकालत करने वाली एक कविता की क्लिप पोस्ट करने के लिए दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ी की तरह कामरा भी एक कलाकार, कवि और व्यंग्यकार हैं.

समन को उचित ठहराया अश्विनी वैष्णव ने

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टैंड-अप कॉमेडियन को जारी किए गए समन को उचित ठहराया है. वैष्णव ने कहा कि संविधान ने नागरिकों को कुछ अधिकार दिए हैं,लेकिन उनके साथ कुछ कर्तव्य भी हैं. अगर देश के कानून के अनुसार ऐसा करना आवश्यक है तो किया जाना चाहिए. बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एक स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी. कामरा के शो की शूटिंग कथित तौर पर इसी स्टूडियो में हुई थी. शिंदे के बाद कामरा ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर भी टिप्पणी की थी.

Google search engine