पायलट समर्थक मंत्री गुढा पर मुकदमा हुआ दर्ज, जबरन उठाकर ले जाने, जान से मारने की धमकी के हैं आरोप

राजेन्द्र गुढा के खिलाफ दर्ज हुई FIR
राजेन्द्र गुढा के खिलाफ दर्ज हुई FIR

विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले गहलोत सरकार में राज्य मंत्री और उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा की बढ़ी मुश्किलें, पिछले कुछ महीनों से कट्टर सचिन पायलट समर्थक बन चुके मंत्री गुढ़ा के खिलाफ किडनैपिंग का मामला हुआ दर्ज हुआ, मामला दर्ज करवाने वाला है वार्ड पंच और किडनैपिंग का मामला नीमकाथाना में हुआ दर्ज, नीमकाथाना के वार्ड नंबर 31 निवासी दुर्गा सिंह ककराना पंचायत का है वार्ड पंच, थाने में रिपोर्ट देकर दुर्गा सिंह ने आरोप लगाया कि वह उदयपुरवाटी में कई राजनीतिक कार्यक्रमों में होता रहता है शामिल, इसी बात को लेकर मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा रखते हैं उनसे रंजिश, घटना से करीब 15 दिन पहले भी मंत्री गुढा ने फोन पर धमकाते हुए कहा था कि तेरे को मैं सिखाऊंगा राजनीति करना, ऐसे में जब मैंने जवाब दिया तो काट दिया फोन,’ दुर्गा सिंह ने गलागे2बताया कि बीती 27 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने फोन करके पूछी उसकी लोकेशन, जब कहा कि वह नीमकाथाना है तो इसके आधे घंटे बाद राजेंद्र गुढ़ा अपने ड्राइवर और पीए कृष्ण कुमार के साथ अपनी सरकारी गाड़ी में आए वहां, इसके अलावा एक अन्य लाल रंग की गाड़ी और एक पुलिस की गाड़ी भी थी उनके साथ, गुढ़ा के अलावा करीब 10 लोग और एक महिला विमला कंवर भी थी उनके साथ,इसके बाद गुढ़ा ने कॉलर और गर्दन पकड़ कर मुझे अपनी सरकारी गाड़ी में बैठा दिया और ले जाने लगे अपने फार्म हाउस, रास्ते में गुढा ने उदयपुरवाटी थाना अधिकारी को फोन कर कहा कि दुर्गा सिंह को लेकर आया हूं यह मान जाता है तो ठीक, नहीं तो उस पर ऐसा मुकदमा लगाना कि एक 2 साल तक नहीं आ पाए बाहर, यही बात गुढा ने किसी जीतू बन्ना वकील को भी कही फोन पर, वहीं FIR के बाद राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की शुरू, पिछले कुछ महीनों से सचिन पायलट के समर्थन में उतरे राजेन्द्र गुढ़ा लगातार साधते आ रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना, ऐसे में चुनावी साल में ज्यादा बढ़ सकती है मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा की मुश्किलें

Google search engine