Ashok Gehlot on Law&Order: राजस्थान में जारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन 23 किलोमीटर की यात्रा के बाद एक दिन का विश्राम रखा गया है. इस बीच चौथे दिन की यात्रा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर लौटे और आते ही पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आयोजित कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम गहलोत ने पुलिस अधिकारियों पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि अब अगर रात 8 बजे बाद प्रदेश में शराब बिकी तो सम्बंधित थाना प्रभारी, CO और SP जिम्मेदार होंगे. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि फर्जी सोसाइटी के नाम पर जमीन धोखाधड़ी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, इसको देखते हुए सरकार ने भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में जयपुर और अन्य शहरों में जमीनों के क्रय-विक्रय से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों में काफी वृद्धि हुई है, जो चिंताजनक है. इस तरह के प्रकरणों की प्रभावी रोकथाम के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी, जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगी. इस समिति में जयपुर विकास प्राधिकरण, नगरीय विकास विभाग, सहकारिता विभाग और पुलिस के उच्चाधिकारी सम्मिलित होंगे. यह समिति भूमाफिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अपने सुझाव देगी ताकि आमजन को जमीन की खरीद-फरोख्त के दौरान ठगी से बचाया जा सके. सीएम गहलोत ने कहा कि बजरी और शराब माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान को भी और गति दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक जीत के बाद 12 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, भाजपाइयों ने कांग्रेस पर कसे तंज
वहीं प्रदेशभर में रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों पर सीएम गहलोत ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि राज्य में शराब की दुकानों के बंद होने का समय रात 8 बजे है, जिसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि रात 8 बजे के बाद शराब की दुकानें खुली पाई गईं, तो उस इलाके के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिस भी दुकान पर 8 बजे बाद शराब बिक्री पाई गई तो सम्बंधित एसएचओ, सीओ और एसपी जिम्मेदार होंगे. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि बच्चों और युवाओं में ड्रग्स लेने की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है.
पिछले कुछ महीनों में प्रदेश में बढ़ रही गैंगवार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से आकर राजस्थान में अपराध करने वाले अपराधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए राज्य के पड़ोसी राज्यों से लगते जिलों में पुलिस को विशेष रूप से सक्रिय किया जा रहा है. सीएम गहलोत ने कहा कि जेलों के अंदर से अपराध गतिविधियां चलाने वाले गैंगस्टरों पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपराधियों का महिमामण्डन करने वाले लोगों, साप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं कानून व्यवस्था के प्रभावी संधारण के लिए पुलिस प्रशासन को होमगार्ड के एक हजार जवान उपलब्ध कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: पायलट को सुनने उमड़ा जनसैलाब, सामुहिक विवाह सम्मेलन बदल गया जनसभा में, मांगा ये बड़ा आशीर्वाद
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से आमजन को न्याय सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पुलिस की ओर से अनुसंधान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आईटी और सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अभय कमाण्ड सेन्टर को और सुदृढ़ किया जा रहा है और 30 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य जल्दी पूरा हो जाएगा. राज्य के लगभग सभी पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाए जा चुके हैं.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि झूठी एफआईआर दर्ज करवाने की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है और एफआईआर की अनिवार्य पंजीकरण की नीति का दुरूपयोग भी देखा जा रहा है. प्रदेश में 2019 में महिला अपराधों की 45.28, 2020 में 44.77 एवं 2021 में 45.26 एफआईआर जांच में झूठी निकली हैं. झूठी एफआईआर करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. बैठक में बताया गया कि महिलाओं तथा अनुसूचित जाति-जनजाति के विरूद्ध होने वाले अपराधों के अनुसंधान में लगने वाले समय में कमी आई है.