पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा की तैयारियां जिस तरह से चल रही है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किस कदर खुलेआम जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से हिंदू कार्ड खेल रही है. इसी कड़ी में अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में हिंदूओं को एकजुट होने की अपील करते हुए एक विवादित बयान दे दिया, जिस पर प्रदेश की ममता सरकार भड़क गयी. उन्होंने इस बयान की आलोचना करते हुए मिथुन व बीजेपी पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया है.
मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा, ‘मिथुन चक्रवर्ती बांग्लादेश का नाम लेकर पश्चिम बंगाल में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. क्या मिथुन चक्रवर्ती मुंबई में जाकर यह सब कह सकते हैं? अगर बांगलादेश का जिक्र करके राज्य में कोई अशांति पैदा करने की कोशिश होगी तो पश्चिम बंगाल के लोग उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.’
यह भी पढ़ें: केंद्र ने बैंकों को बनाया कलेक्शन एजेंट: मोदी सरकार पर क्यों भड़की कांग्रेस?
दरअसल बंगाल में एक कार्यक्रम में मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदूओं का आव्हान करते हुए कहा, ‘आज भी 9 प्रतिशत हिंदू हमारे वोट नहीं देते. मैं चिल्लाकर कहता हूं, इस बार घरों से बाहर निकलें और भाजपा को वोट दें. बांग्लादेश ने हमें सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, इसके बाद बंगाल में हिंदू बंगाली रहेगा या नहीं, इस बारे में मुझे शक है. अगर इस बार हिंदू वोट नहीं करते तो आने वाले दिनों में हमें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.’ उन्होंने हिंदू वोटर्स को इस बार भारी संख्या में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई है.
बंगाल में चल रहा हिंदू एकजुटता का अभियान
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने हिंदू वोट को एकजुट करने के लिए कई दिन पहले ही प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. कोलकाता और विभिन्न जिलों में हिंदू एकता का संदेश देते हुए पोस्टर लगाए गए हैं, जिनम लिखा है ‘हिंदू-हिंदू भाई-भाई’. रामनवमी के त्योहार को लेकर भी बीजेपी ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं.
यह भी पढ़ें: बंगाल में भी तूल पकड़ने लगा ‘हिंदू और हिंदी’ का विवाद: विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
इससे पहले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बयान देते हुए कहा था, ‘हिंदू जाग गए हैं. अब रामनवमी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. इसके बाद हनुमान जयंती भी मनाई जाएगी.’ वहीं बीजेपी नेता दिलीप घोष ने भी रामनवमी के मौके पर पुलिस से टकराव की धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने हमारे रामनवमी के जुलूस पर रोक लगाई, तो हम थाने घेर लेंगे. जहां पुलिस रोक लगाएगी, हम थाने का घेराव करेंगे. बीजेपी ने रामनवमी पर एक करोड़ से ज्यादा हिंदूओं को सड़कों पर उतरने का आव्हान किया है.
इस तरह का माहौल ममता राज में बीजेपी बनाने की कोशिश कर रही है, उसे देखकर तो यही लगता है कि पश्चिम बंगाल का अगला विधानसभा चुनाव बीजेपी बनाम टीएमसी नहीं, वरन हिंदू बनाम अन्य जाति होगा. अब प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल सुप्रीमो किस तरह से इसे नियंत्रित कर पाती है, यही देखने वाली बात होगी.