राजस्थान में जारी राहुल गांधी की चौथे दिन की भारत जोड़ो यात्रा में 24 किलोमीटर की कदमताल के बाद गुरुवार शाम भरतपुर के बयाना पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, बयाना क्षेत्र के मुर्रकी मोड़ के पास सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे पायलट ने जनता से अपील करते हुए कहा- ‘आज मैं राजनीतिक कार्यक्रम के हिसाब और लंबा चौड़ा भाषण देने नहीं आया, लेकिन जनता से अपील है कि बनाए रखना अपना आशीर्वाद, पिछले चुनावों में भरतपुर में जो परिणाम आए, उसकी बदौलत आज हम बैठे हैं सरकार में, पिछली बार आपने एक हाथ से दिया था आशीर्वाद, अब इस बार दोनों हाथों से देना आशीर्वाद,’ पायलट की आने की खबर से उमड़ी भीड़ के बाद सामूहिक विवाह सम्मेलन बदल गया एक जनसभा में, हजारों की भीड़ ने जमकर लगाए सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे, सर्वजातीय सामूहिक विवाह के इस सम्मेलन में 39 हिंदू जोड़ों का पूरे रीति-रिवाज से हुआ विवाह तो वहीं एक मुस्लिम जोड़े का निकाह भी कराया गया सम्पन्न, पायलट ने सभी नवविवाहितों को दी सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं