Uddhav Thackeray on Victory of BJP: बीते रोज गुरुवार को आए विधानसभा चुनावों के परिणामों में गुजरात में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को जीत की बधाई तो दी है, लेकिन साथ में जोरदार तंज भी कसा है. पहले गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए ठाकरे ने कहा कि बीजेपी की इस जीत में महाराष्ट्र का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है. उद्धन ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के लिए तय परियोजनाओं को चुनाव के कारण गुजरात ले जाया गया. यही नहीं शुक्रवार को सामना में अपने संपादकीय में भी इसी बात को दोहराते हुए शिवसेना ने कहा कि महामारी या हाल ही में मोरबी दुर्घटना के दौरान गुजरात की स्थिति के बावजूद गुजरात का परिणाम आश्चर्यजनक नहीं रहा है, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से परियोजनाओं को छीनना रंग लाया.
हालांकि अपने संपादकीय सामना में शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात का गौरव पुरुष बताया और कहा कि गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति है लेकिन पीएम मोदी गुजरात अस्मिता हैं. शिवसेना ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से गुजरात लगातार प्रगति के पथ पर है. लेकिन इसके साथ ही शिवसेना ने सामना में तंज कसते हुए लिखा कि, “गुजरात में कई वैश्विक बैठकें आयोजित की गई हैं और दुनिया के नेताओं ने पीएम मोदी की वजह से साबरमती का दौरा किया है. लेकिन महाराष्ट्र जैसे राज्यों से गुजरात को देने के लिए कई बड़ी परियोजनाएं छीन ली गई हैं और इन सभी ने चुनाव में असर दिखाया.’
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक जीत के बाद 12 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, भाजपाइयों ने कांग्रेस पर कसे तंज
इससे पहले गुरुवार को चुनाव परिणाम सामने आने के लिए बाद उद्धव ठाकरे ने एक बयान जारी कर कहा कि महाराष्ट्र से गुजरात तक गई परियोजनाओं ने भाजपा की मदद की. उद्धव ने कहा, “वे गुजरात में केवल इसलिए जीते क्योंकि महाराष्ट्र की परियोजनाएं वहां चली गईं और इन परियोजनाओं ने उनकी जीत में मदद की. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने चुनाव के लिए इन परियोजनाओं को गुजरात को बेच दिया और अब वे चुनावों के लिए कर्नाटक को हमारे गांव बेच रहे हैं.”
इसके साथ ही पूर्ववर्ती महाविकास अघाड़ी सरकार में शिवसेना की सहयोगी रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने गुजरात चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुजरात के नतीजे भाजपा के पक्ष में जाने की उम्मीद थी लेकिन यह देश के मूड को नहीं दर्शाता है. पवार ने कहा कि गुजरात की सुविधा के लिए कई फैसले लिए गए और परियोजनाओं को राज्य में स्थानांतरित किया गया, और बीजेपी की जीत इसी का परिणाम है.
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने दिखाई सख्ती, रात 8 बजे बाद बिकी शराब तो… वहीं भूमाफियाओं पर भी कसेगा शिकंजा
यहां आपको बता दें कि चुनाव से पहले तीन परियोजनाएं कथित रूप से महाराष्ट्र से गुजरात चली गईं थीं, जिनमें वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना, बल्क ड्रग पार्क और टाटा-एयरबस विमान जैसी महत्वपूर्ण परियोजना शामिल है.