कोरोना से राहत के बाद ब्लैक फंगस बनी आफत, स्पेशल विमान भेजकर मंगवाए इलाज के लिए इंजेक्शन

प्रदेश में 24 घण्टों में 942 नए मामले आए सामने, 32 लोगों की हुई मौत, वहीं बीते 8 दिनों में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2460 तक, अचानक रोगी बढ़े तो शनिवार को दो विशेष विमान भेजकर 1000 और 1350 वाइल्स मंगवाई गई, बाद में 3000 वॉयल और आई यानी कुल 5550 पहुंचने से थोड़ी राहत मिली

fangs 7 6852278 835x547 m
fangs 7 6852278 835x547 m

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में अब कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक कमजोर पड़ती नजर आ रही है. शनिवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घण्टों में कोरोना संक्रमण के 942 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में 32 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में हमेशा की तरह सर्वाधिक 170 मामले जयपुर जिले में ही सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत भी हुई है. इसके अलावा अलवर जिले में 133 नए केस मिले है. बाकि 31 जिलों में 100 से कम मामले सामने आए हैं, जबकि सवाईमाधोपुर में केवल एक ही संक्रमित मामला सामने आया है. वहीं कोरोना के बाद तेजी से फैल रहे ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन के लिए भी प्रदेश में मरीजों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा.

राजस्थान में ब्लैक फंगस से बढ़ते मामलों के बीच ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की पहली खेप जयपुर पहुंच गई है. यह इंजेक्शन चार्टर विमान द्वारा मुंबई से जयपुर पहुंचाए गए. इंजेक्शन की 2,350 शीशी की खेप मरीजों के लिए पहुंचाई गई है. इंजेक्शन की खेप को रिसीव करने आरएमएससीएल के एमडी आलोक रंजन व आईएएस टीना डाबी पहुंचे थे. यहां चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भी पहुंचना था, लेकिन वह एयरपोर्ट नहीं पहुंचे. पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस के मामले बढऩे से दवाओं की भारी कमी थी. मरीज दवाओं को लेकर गुहार लगा रहे थे. ब्लैक फंगस यानि म्यूकोरमाईकोसिस के मरीजों को लगाए जाने वाले इंजेक्शन लिपोसोमोल एमफोटरसिन की राजस्थान में लगातार कमी थी, जिससे यहां मरीजों की जान पर बनी थी.

यह भी पढ़ें: दुनिया के किसी देश में नहीं है ब्लैक फंगस की बीमारी, सिर्फ भारत के 8-10 राज्यों में ही क्यों?- CM गहलोत

आपको बता दें, प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कुछ कम हुआ तो अब ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) ने नई मुसीबतें पैदा कर दी हैं. प्रदेश में 8 दिन के अंदर ही 1660 मरीज बढ़कर 800 से 2460 तक पहुंच गए. एक सप्ताह में इतनी बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के रोगी देश में और कहीं नहीं बढ़े. ऐसे में सरकार के हाथ-पांव फूल गए हैं. हालात बद से बदतर होने की स्थिति को देखते हुए सरकार ने दो विशेष विमानों से ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोग हाेने वाले 5550 इंजेक्शन मंगाए हैं. इस तरह देश में ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए सबसे अधिक वॉयल खरीदने वाला भी राजस्थान पहला राज्य बन गया है. प्रदेश सरकार ने कुल 60,000 इंजेक्शन वाॅयल खरीदने का आर्डर जारी किया है. हालांकि, अचानक रोगी बढ़े तो शनिवार को दो विशेष विमान भेजकर 1000 और 1350 वाइल्स मंगवाई गई, ये मिल चुकी हैं, बाद में 3000 वॉयल और आई यानी कुल 5550 पहुंचने से थोड़ी राहत मिली है.

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मामले बढ़कर 945442 हो गए हैं, इनमें से 8631 मौत हुई और वर्तमान में 21550 एक्टिव मामले मौजूद हैं. बात करें पिछले 24 घण्टों में सामने आए कोरोना संक्रमितों की तो जयपुर में 170, अलवर 133, झुंझुनूं 70,जोधपुर 60, बीकानेर 57, सीकर 44, जैसलमेर 42, हनुमानगढ़ 34, उदयपुर 32 चूरू-बाड़मेर 30, दौसा 24, श्रीगंगानगर 21, अजमेर 20, चित्तौडग़ढ़ 19, नागौर 17, झालावाड़ 15, पाली 14,भीलवाड़ा 13, बांसवाड़ा 11, डूंगरपुर,बारां, कोटा, भरतपुर 9, बूंदी, टोंक 8,सिरोही,प्रतापगढ़ 7, राजसमंद ,करौली 6, जालौर 4, धौलपुर 3, सवाईमाधोपुर में 1केस सामने आया है.

वहीं बात करें कोरोना से होने वाली मौतों की तो जयपुर में 7, जोधपुर ,चूरू 3, अलवर राजसमंद में 2-2, बीकानेर, भरतपुर, दौसा,श्रीगंगानगर, सीकर, सिरोही, हनुमानगढ़,झुंझुनूं, करौली , कोटा,प्रतापगढ़ में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

Leave a Reply