REET के नाम पर जिसने भी पैसा खाया, नाम बताओ मैं दिलवाउंगा वापस, सरकार दे मुआवजा- किरोड़ी

REET पेपर लीक मामले को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की मुहिम, REET के पेपर के नाम पर ठगी के शिकार पीड़ितों से की अपील, किरोड़ी बोले- मैं दिलवाउंगा पैसा वापस, किरोड़ी ने की REET युवाओं के लिए नकद भुगतान की मांग, रीट के हर अभ्यार्थी को सरकार दे 90,000, कोचिंग, आवास सहित अन्य मद में 4 माह में औसतन हुआ है इतना खर्च, बिना पैसे कैसे करेंगे आगे की तैयारी?

REET में भ्रष्टाचार से बेरोजगारों का डूबा पैसा, सरकार करें युवाओं को भुगतान- किरोड़ी मीणा
REET में भ्रष्टाचार से बेरोजगारों का डूबा पैसा, सरकार करें युवाओं को भुगतान- किरोड़ी मीणा

Politalks.News/Rajasthan/REETPaperLeak. REET लेवल -2 पेपर की परीक्षा को गहलोत सरकार ने भले ही निरस्त (REET level 2 Exam Cancelled) कर दी है, लेकिन REET 2021 के पेपरलीक मामले को लेकर लगातार ने खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले से जुड़ा नया मामला सामना आया है. REET के पेपर लीक मामले ने टोंक में एक युवक की जान ले ली है. दरअसल, टोंक के रानीपुरा निवासी लोकेश मीना की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आया है. लोकेश मीना का एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि उसने रीट परीक्षा के पेपर के लिए दो बड़े दलालों को करीब 40 लाख दिए थे. बाड़मेर और जयपुर के दो दलालों के नाम इस सुसाइड नोट में लिखे हैं. अब इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) एक बार फिर राज्य सरकार पर हमलावर हो गए हैं, साथ ही डॉ मीणा ने एक मुहिम शुरू करने की बात कही है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि, ‘जिनका पैसा डूबा वे नाम लिखकर दें मैं पैसा निकलवाने की कोशिश करूंगा‘. किरोड़ी ने राज्य सरकार (Gehlot Goverment) से भी आग्रह किया है कि बेरोजगारों के नुकसान की भरपाई करें.

टोंक में युवक की संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट में रीट पेपर के लिए 40 लाख देने की लिखी बात
दरअसल टोंक जिले के ग्राम रानीपुरा के रहने वाले लोकेश मीना की संदिग्द मौत से मामले में नया मोड़ आया है. मीना के सुसाइड नोट में लिखा है की रीट पेपर के लिए दो बड़े दलालों को करीब 40 लाख दिए थे. जिसमें बाड़मेर और जयपुर के दो दलालों के नाम सुसाइड नोट में पूरी जानकारी के साथ लिखे हैं.

यह भी पढ़ें- लाखों नौजवानों के अरमानों को लूटने वाले नकल माफिया का समूचा तंत्र गहलोत सरकार में विद्यमान- राठौड़

पीड़ित लोग मुझे नाम लिखकर दें मैं दिलवाउंगा पैसे वापस- किरोड़ी

इस मामले के सामने आने के बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने इसे दुखद बताते हुए कहा है कि, पता नहीं प्रदेश और कितने जवान आत्महत्या को मजबूर होंगे, यह सरकार की विफलता का परिणाम है. किरोड़ी मीणा ने ऐसे युवाओं अपील की है कि, इस मुश्किल की घड़ी में मैं उनका सहारा बनूंगा, आपसे जितने भी पैसे लिए गए हैं उनका नाम लिखकर मुझे दें मैं आपके पैसे वापस दिलवाउंगा. रीट में चीट से पीड़ित बेरोजगार इन दलालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाएं मैं आपके साथ हूं’.

‘सरकार प्रत्येक अभ्यर्थी को दे मुआवजा’

किरोड़ी मीणा ने बताया कि,’रीट के सभी अभ्यरअथियों को परीक्षा की तैयारी के दौरान आवास, कोचिंग औऱ अन्य खर्चों की भरपाई के लिए मैंने सरकार से मुआवजे की मांग की है. युवाओं को नकद भुगतान किए जाने के लिए आंदोलन की रूपरेखा जल्द बनाई जाएगी. एक अनुमान के मुताबिक प्रत्येक अभ्यर्थी का चार महीने में करीब 90 हजार रुपए का खर्चा रीट की तैयारी में आय़ा है’.

यह भी पढ़ें- बजट सत्र से पहले REET लेवल-2 निरस्त कर गहलोत सरकार ने चला मास्टरस्ट्रोक! BJP को लिया आड़े हाथ

‘पेपर माफिया OMR शीट को कर सकते हैं खुर्द बुर्द’

किरोड़ी मीणा ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि, ‘रीट परीक्षा में करीबन 1 लाख 23 हजार अभ्यर्थियों के 140 से ऊपर अंक परीक्षा में आएं हैं. उस परीक्षा परिणाम को सरकार सार्वजनिक करें. वरना बोर्ड, सरकार के व्यक्ति और पेपर लीक माफिया इन OMR सीट को खुर्द बुर्द कर सकते हैं.’ किरोड़ी मी्णा ने एक बार फिर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. ताकि असल आरोपियों तक पहुंचा जा सके. किरोड़ी मीणा ने पेपर लीक गैंग को खत्म करने के लिए ठोस कानून बनाए जाने की भी मांग की है.

Leave a Reply