कांग्रेस सरकार को गिराकर ही लेंगे दम- REET के धरने पर बोले कटारिया, पूनियां का तंज- जेल जाने का डर

REET धांधली पर भाजपा सरकार पर हमलावर, विधानसभा में घेरने की बनाई रणनीति, आज जयपुर में दिया धरना, मैडम राजे भी रहीं मौजूद, लेकिन नहीं दिया कोई भी बयान, भाजपा नेताओं के बयानों के लेकर चर्चाएं हुई शुरू, कटारिया बोले- तुमने 1 पत्थर मारा, मैं 100 मारूंगा, सरकार गिराकर लेंगे दम

REET धांधली पर भाजपा सरकार पर हमलावर
REET धांधली पर भाजपा सरकार पर हमलावर

Politalks.News/Rajasthan/REETPaperLeak. REET-2021 परीक्षा में धांधली (REET level 2 Exam Cancelled) की सीबीआई जांच की मांग पर मंगलवार को जयपुर के गांधी सर्किल पर भाजपा के विधायकों ने धरना दिया. विधानसभा में हुई विधायकों दल की बैठक के बाद सभी विधायक इस धरने में पहुंचे. सबसे खास बात यह रही कि इस धरने में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) खुद मौजूद रहीं. लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि मैडम राजे ने कोई भी बयान नहीं दिया. विधायक दल की बैठक में तय हुआ है कि REET परीक्षा में धांधली को लेकर कल से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) के बजट सत्र में कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा जाएगा. वहीं धरने के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने कहा कि, ‘कांग्रेस सरकार को डर लगता है कि सीबीआई से जांच हो जाएगी, तो जेल के दरवाजे खुले मिलेंगे‘. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया (Gulab Chand katariya) ने कहा कि, ‘कांग्रेस सरकार गिराने में 4 महीने लगे, चाहे 6 महीने लगें, लेकिन हम यह सरकार गिराकर छोड़ेंगे, तब जाकर दम लेंगे‘.

सरकार को डर लगता है कि सीबीआई से जांच हुई तो जेल के दरवाजे मिलेंगे खुले- पूनियां
जयपुर के गांधी सर्किल पर हुए धरने को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘रीट परीक्षा की जांच सीबीआई को देने की मांग पर सरकार ये नहीं कह सकती है कि उसे सीबीआई पर भरोसा नहीं है. क्योंकि पिछले छह महीने में 3 मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. लेकिन सरकार को डर लगता है कि सीबीआई से जांच हो जाएगी, तो जेल के दरवाजे खुले मिलेंगे’. पूनियां ने कहा कि, ‘ REET पेपर लीक के छींटे जब सीएम पर पड़ने लगे. कानून व्यवस्था पर जब प्रश्न खड़ा हुआ तो सरकार ने रीट परीक्षा रद्द की है. जब तक सीबीआई की जांच नहीं होगी, तब तक सड़क और सदन में बीजेपी अंतिम दम तक लड़ेगी. हम झुकने वाले नहीं हैं. भाजपा कार्यकर्ता लाखों बेरोजगारों को न्याय दिलाकर रहेंगे. राजस्थान पुलिस और सरकार से किसी तरह के न्याय की उम्मीद नहीं है इसलिए हमने सीबीआई जांच की मांग की है’.

यह भी पढ़ें- REET के नाम पर जिसने भी पैसा खाया, नाम बताओ मैं दिलवाउंगा वापस, सरकार दे मुआवजा- किरोड़ी

धांधली और घोटाले का लीडर सुभाष गर्ग- कटारिया
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि, ‘रीट के 1-1 अभ्यर्थियों को पेपर बेचकर पैसा इकट्ठा नहीं किया. बल्कि उन संस्थाओं को पेपर दिए हैं, जो कोचिंग चलाती हैं. इसलिए सरकार को उन सारी कोचिंग संस्थाओं और उनमें पढ़ने वाले बच्चों का रिजल्ट पब्लिक में लाना चाहिए. ताकि जनता को पता चले कि कितना गहरा षड़यंत्र किया गया है’. कटारिया ने इस धांधली और घोटाले का लीडर सुभाष गर्ग को बताते हुए कहा कि, ‘वह पहले भी बोर्ड चेयरमैन रहे थे. तब भी कोलकाता की उसी संस्था से पेपर छपवाया था. जिससे अबकी बार छपवाया गया है. ये सामान्य घटना नहीं है’.

सरकार को पूरी तरह रगड़कर नहीं छोड़ेगे, तब तक चलेगा आंदोलन- कटारिया

वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि, ‘आप और मैं राजनीति में काम करते हैं. लेकिन अगर बेरोजगार REET अभ्यर्थियों के 1 करोड़ मां-बाप परिजनों की हिफाजत और रखवाली नहीं कर सकते हो, तो राजनीति करने का कोई हक नहीं है. आंदोलन का क्या परिणाम आएगा देखा जाएगा. लेकिन इस बात का संकल्प लेकर जाना है कि जब तक इस सरकार को पूरी तरह रगड़कर नहीं छोड़ेंगे. तब तक हमारा आंदोलन नहीं रुकने वाला’. कटारिया ने कहा कि, ‘इस घटना ने शिक्षा विभाग और शिक्षा के मंदिर को झकझोर दिया. सीएम गहलोत कहते हैं दबाव में आकर उन्हें परीक्षा कैंसल करनी पड़ी. लेकिन दबाव नहीं बल्कि उनके माथे पर रोजाना हथौड़े चलने शुरू हो गए थे. रीट के बच्चे, उनके मां-बाप और बीजेपी सभी हथौड़े मार रहे थे’. कटारिया ने कहा कि, ‘कांग्रेस की इस सरकार को
घुटने पर लाकर छोड़ेंगे. विधानसभा में हम लड़ाई लड़ेंगे’.

यह भी पढ़ें- लाखों नौजवानों के अरमानों को लूटने वाले नकल माफिया का समूचा तंत्र गहलोत सरकार में विद्यमान- राठौड़

‘तुमने हमारी तरफ एक पत्थर मारा, मैं तुम पर 100 पत्थर मारूंगा’

वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि, ‘तुम ध्यान रख लेना. तुमने हमारी तरफ एक पत्थर मारा, मैं तुम पर 100 पत्थर मारूंगा. तुम हमें रोक नहीं सकते, क्योंकि हम लुटेरे, चोर, बदमाश नहीं है. जीवन का चरित्र लेकर इस राजनीतिक पार्टी में आए हैं’.

Leave a Reply