Politalks.News/Rajasthan/REETPaperLeak. REET पेपर लीक (Reet Paper Leak) मामले चहुंओर घिरने के बाद राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गहलोत कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने REET की लेवल-2 परीक्षा रद्द (REET level 2 Exam Cancelled) करने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि, ‘लेवल-1 की परीक्षा निरस्त नहीं होगी, इस साल REET लेवल-1 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी, इन्हें कोई दूसरी परीक्षा नहीं देनी होगी’. गहलोत सरकार के इस फैसले को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने कहा कि, ‘देर आए दुरुस्त आए आखिरकार प्रदेश के नौजवानों और भाजपा के दबाव में सरकार को REET रद्द करनी ही पड़ी. लेकिन गहलोत सरकार महज परीक्षा रद्द करके इतिश्री नहीं करनी चाहिए पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए‘. राठौड़ ने गहलोत सरकार पर पेपर चोरी और लाखों-करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. साथ ही बेरोजगारों के सपनों के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप भी लगाया है.
कांग्रेस से जुड़े संगठन राजीव गांधी स्टडी सर्किल और अन्य ऊंचे पदों पर बैठे लोगों से जुड़े हैं तार- राठौड़
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा REET परीक्षा-2021 के लेवल-2 को रद्द किया जाना ही रीट पेपर लीक प्रकरण का समाधान नहीं है. रीट परीक्षा में व्यापक स्तर पर धांधली हुई है जिसके तार राज्य मंत्रिमंडल, कांग्रेस से जुड़े संगठन राजीव गांधी स्टडी सर्किल और अन्य ऊंचे पदों पर बैठे लोगों से जुड़े हुए हैं, इसलिए सरकार को महज परीक्षा रद्द करके इतिश्री नहीं करनी चाहिए’. राठौड़ ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए. राठौड़ ने कहा कि, ‘सरकार आवेदन शुल्क के नाम पर वसूली गई करोड़ों रुपये की राशि अभ्यर्थियों को वापस लौटाए और मुआवजे के रूप में 50-50 हजार रुपये प्रत्येक परीक्षार्थी को देने चाहिए’.
यह भी पढ़ें- बजट सत्र से पहले REET लेवल-2 निरस्त कर गहलोत सरकार ने चला मास्टरस्ट्रोक! BJP को लिया आड़े हाथ
‘सरकार की नाक के नीचे उच्च पदस्थ लोगों की शह पर पेपर हुआ चोरी’
गहलोत सरकार ने तंज करते राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि, ‘देर आये, दुरुस्त आये मुख्यमंत्री जी ने आखिरकार प्रदेश के मेहनतकश नौजवानों व भारतीय जनता पार्टी के दबाव में आकर रीट लेवल 2 की परीक्षा रद्द करके यह स्वीकार कर लिया है कि सरकार की नाक के नीचे उच्च पदस्थ लोगों की शह पर रीट परीक्षा का पेपर चोरी हुआ है और इसमें लाखों-करोड़ों रुपये का खुला भ्रष्टाचार हुआ है’.
‘हमारी सीबीआई से जांच की मांग रहेगी यथावत’
कांग्रेस नेताओं को निशाने पर लेते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि, ‘REET परीक्षा के मुख्य आयोजनकर्ता जो सीधे तौर पर सत्ता व सत्ता के संरक्षण में चल रहे राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े हुए हैं ,जब तक इन्हें गिरफ्तार करके पूछताछ नहीं होती है, तब तक पूरे षडयंत्रकर्ताओं का पर्दाफाश नहीं होगा. क्योंकि इससे पूर्व भी ना जाने कितनी परीक्षाओं के पेपर कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों ने पेपर माफियाओं के माध्यम से लीक करवाये हैं’. राठौड़ ने कहा कि, ‘भविष्य में पुन: दोबारा परीक्षा होने पर भी यही पेपर माफिया गिरोह सक्रिय रह सकता है इसलिए सीबीआई से जांच की हमारी मांग यथावत रहेगी’
यह भी पढ़ें- …कांग्रेस के मंत्री-विधायकों को पटक-पटक कर कुत्तों की तरह मारेंगे- पूनियां मामले में दिलावर के बिगड़े बोल
‘भर्ती परीक्षाओं को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने में सरकार रही विफल’
राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि, ‘प्रदेश में REET परीक्षा से पूर्व पटवारी, जेईएन, लाइब्रेरियन व एसआई सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने में विफल रही इन परीक्षाओं में भी सरकार को जांच करवा के उत्तरदायित्व का निर्धारण करना चाहिए’. राठौड़ ने कहा कि, ‘आज गहलोत सरकार में नकल माफियाओं का समूचा तंत्र विद्यमान है जिसने हर परीक्षा में लाखों नौजवानों के अरमानों को लूटा है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है’.