राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने पर भाजपा नेता के गंगाजल से धोने के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के रामनवमी पर राम मंदिर जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने सोमवार को मंदिर को धोया गंगाजल से, इसके बाद कांग्रेस के नेता बीजेपी सरकार पर है हमलावर, वही इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा- भाजपा नेता श्री ज्ञानदेव आहूजा द्वारा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद गंगाजल छिड़कने की घटना दलितों के प्रति भाजपा की दुर्भावना को दर्शाती है। 21वीं सदी में ऐसी संकीर्ण मानसिकता एक सभ्य समाज में नहीं है स्वीकार्य, इसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है, क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अपने वरिष्ठ नेता के इस व्यवहार से सहमत हैं? क्या इस घृणित कृत्य के लिए भाजपा अपने नेता पर कार्रवाई करेगी?