Politalks.News/Rajasthan/Delhi. राजस्थान सहित देशभर में कोरोना तेजी से अपने पैर फैलाता जा रहा है. हालात इतनी ज्यादा खराब हो रही है कि बीते 24 घंटों में देश और प्रदेश दोनों में एक दिन में नए संक्रमित आने के सभी रिकॉर्ड टूट गए. देश में एक दिन में 1.10 लाख कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए जो अब तक का सबसे अधिक है. इससे पहले 96 हजार सबसे अधिक संख्या थी. वहीं राजस्थान में एक दिन में दो हजार नए मरीज सामने आए हैं जबकि 15 की मौत हुई. परिस्थितियां नहीं सुधरी तो हालात भयावह होते जाएंगे, ये तय है. कुछ लोगों की महामारी को लेकर बेफिक्री और हेल्थ प्रोटोकॉल न फोलो करने वाले साढ़े लाख लोगों पर पुलिस ने जुर्माना लगाया है. इनमें से 39 फीसदी लोगों का जुर्माना मास्क न लगाने पर कटा है.
सबसे पहले बात करें देशभर में कोरोना के आंकड़ों की. बीते 24 घंटों में सामने आए नए कोरोना मरीजों की संख्या 1.10 से भी ज्यादा है. इस दौरान 432 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9.70 लाख पहुंच गई है जबकि कुल कोरोना मरीजों की संख्या 58,18,852 के पार हो चुकी है. 92,332 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है जबकि 47.55 लाख से अधिक मरीज रिकवर हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना की रिकवरी रेट 81.68 फीसद है लेकिन बीते रोज ठीक हुए 97,676 मरीजों के मुकाबले 1,10,292 नए संक्रमित के बीच करीब साढ़े 13 हजार कोरोना मरीजों का फासला है जो कहीं सोचनीय है.
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. यहां पौने तीन लाख संक्रमित हैं जबकि 34,345 लोगों की महामारी के चलते मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों में कर्नाटक (95,459 मरीज), आंध्रप्रदेश (69,353 मरीज), उत्तर प्रदेश (61,300 मरीज) और तमिलनाडू (46,405 मरीज) क्रमश: टॉप 5 कोरोना राज्यों में शामिल है. केरला, चंडीगढ़, ओडिसा, असम, तेलंगाना, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: किसानों को जल्द मिलेंगे कृषि कनेक्शन, ऊर्जा विभाग की बैठक में सीएम गहलोत ने लिए कई बड़े फैसले
मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार से अधिक है. देश का कोई राज्य कोरोना फ्री नहीं है. सिक्किम और मिजोरम दो ही राज्य हैं जहां कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार से नीचे है.
बात करें राजस्थान की तो यहां भी कोरोना को लेकर हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. प्रदेश में बीते रोज दो हजार (1981) नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि 15 की मौत हुई. प्रदेश में 19 हजार एक्टिव मरीज हैं जबकि कुल मरीजों की संख्या 1,22,720 है. कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1400 के पार पहुंच गया है. अभी भी रिकवर होने वालों की तादात नए संक्रमितों से अधिक है जो परेशानी का सबब बना हुआ है. प्रदेश की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां एक्टिव मरीजों की संख्या सात हजार के करीब है. कोरोना से शहर में 315 लोगों की मौत हो चुकी है. जोधपुर में 3,418 और कोटा में 2193 एक्टिव मरीज हैं. पाली, उदयपुर, सीकर, भीलवाड़ा और अलवर में भी मरीजों की संख्या अधिक है.
इसी बीच प्रदेश में कई सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को हैल्थ प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए देखा गया. प्रदेश के कोरोना के मामले सवा लाख के करीब हो गये हैं, बावजूद लोग हैल्थ प्रोटोकाल का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि अब तक प्रदेश में 7 लाख 62 हजार से अधिक लोगों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. इसमें करीब 61 फीसदी मामले ऐसे हैं जिनमें लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लंघन किया है, वहीं, 39 प्रतिशत मामले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने से संबंधित है. 13 हजार 56 मामले ऐसे भी सामने आए हैं कि दुकानदार बिना मास्क लगाए सामान बेच रहे थे. पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक 11.07 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फिटनेस स्टार्स से लिए फिट रहने के टिप्स, जानें ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की 10 बड़ी बातें
सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग करने के मामलों में अब तक 28 हजार 121 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, 3676 एफआईआर दर्ज कर 8206 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एमवी एक्ट के प्रावधानों के तहत 11 लाख से अधिक वाहनों पर कार्रवाई कर 18 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला है.