‘क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोक देंगे…’ -खरगे के बयान पर भयंकर हंगामा, देखें वीडियो

mallikarjun kharge big statement
mallikarjun kharge big statement

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे और जेपी नड्डा के बीच हुई भयंकर बहस, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जिस वक्त बोल रहे थे राज्यसभा में तब उनके बोले गए शब्द पर हो गया जोरदार हंगामा, ये हंगामा तब हुआ शुरू जब शिक्षा मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में चर्चा शुरू हुई, उपसभापति की ओर से जब खरगे को बोलने से रोका गया तो उन्होंने कहा कि यहां तानाशाही चल रही है, इस पर चेयर की ओर से उन्हें फिर टोका गया तो खरगे ने कहा- क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे, सरकार को ठोकेंगे, वही जेपी नड्डा ने इसे चेयर का बताया अपमान, जेपी नड्डा ने कहा- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान नेता विपक्ष, जिनका विधानसभा और संसद में लंबा और अनुभवी कार्यकाल रहा है, जिन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी को लीड किया है, उन्होंने इस तरह की भाषा इस्तेमाल किया, यह बेहद निंदनीय है, वही इसके बाद हंगामा बढ़ने के बाद खरगे ने चेयर से मांगी माफी

Google search engine