राजस्थान कांग्रेस में ‘अंतर्कलह’ के बीच डोटासरा ने टीकाराम जूली से की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से की मुलाकात, इस दौरान प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, इसके साथ ही विधानसभा में किस तरह भजनलाल सरकार को घेरे इसे लेकर भी हुई चर्चा, बता दें पिछले कई दिनों से यह चर्चा थी कि टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा के बीच नहीं है सब कुछ ठीक, गोविंद सिंह डोटासरा गतिरोध खत्म होने के बाद भी विधानसभा नहीं आ रहे, डोटासरा का विधानसभा नहीं आना खड़े कर रहा है कई सियासी सवाल, वही विधानसभा में स्पीकर वासुदेव देवनानी के भावुक होने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी के लिए माफी भी मांग ली थी, इसके साथ कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन भी वापस ले लिया गया, इसके बाद भी डोटासरा नहीं आ रहे विधानसभा, हालाकिं अब डोटासरा और जूली की इस मुलाकात के बाद सभी अटकलों पर लगा है विराम

Google search engine