इस बड़े मामले को लेकर सांसद बेनीवाल ने CM भजनलाल से की बड़ी मांग, देखें पूरा मामला

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

नागौर से सांसद और RLP पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की भजनलाल सरकार से की बड़ी अपील, गुजरात राज्य के गोंडल विधानसभा में भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा के झबरकिया गांव निवासी युवा राजकुमार जाट की हुई है हत्या, वही इस मामले को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल से की अपील, कहा- प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा के झबरकिया गांव निवासी युवा राजकुमार जाट जिसकी गुजरात राज्य के गोंडल विधानसभा में निर्मम हत्या कर दी गई, उस पर संज्ञान लेकर गुजरात सरकार से वार्ता करे और तत्काल प्रभाव से पीड़ित परिवार की मांगो पर सकारात्मक कार्रवाई करवाएं, आज दिवंगत युवक के परिजनों ने सांकेतिक प्रदर्शन करके न्याय की मांग भीलवाड़ा के गंगापुर में की थी, इस हृदय विदारक घटना में पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले इसको लेकर राजस्थान सरकार को गुजरात सरकार के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करें क्योंकि इस हत्याकांड में वहां एक पूर्व विधायक और उसके परिवार का नाम सामने आया है

Google search engine