कृषि बिलों के खिलाफ आज सड़क पर किसान, ‘भारत बंद’ का आव्हान, पंजाब-हरियाणा में ‘टोटल शटडाउन’, पंजाब में किसानों का रेक रोको आंदोलन, गुरुवार से ही किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने पटरियों पर ढेरा डाला, पंजाब सरकार का किसान संगठनों को पूरा समर्थन देने का आश्वासन, हरियाणा में सभी हाइवे पर भारी पुलिस बल तैनात, ट्रैक्टर और सवार सभी लोगों को हाइवे से पहले ही रोका, किसानों के इक्ट्ठा होने और अनाज मंडियों में सभा करने पर सरकारी रोक, हरियाणा बॉर्डर सील करने की तैयारी, यूपी में भी बंद का आंशिक असर, किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल है सपा, वेस्ट यूपी में किसान संगठनों ने यातायात के सभी रास्ते बंद करने की चेतावनी, अन्य राज्यों में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन, कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस 28 सितंबर को देशभर में राजभवन तक निकालेगी पैदल मार्च

कृषि बिलों के खिलाफ आज सड़क पर किसान,
कृषि बिलों के खिलाफ आज सड़क पर किसान,
Google search engine