भरतपूर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में हुई सेंध! ‘सुरक्षा घेरा तोड़…’, देखें पूरी खबर

breaking news
breaking news

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, भरतपुर में सुरक्षा घेरा तोड़ CM भजनलाल के नजदीक पहुंचा एक युवक, इसके बाद तुरंत IG कैलाश बिशनोई ने युवक को हटाया दूर, मिली जानकारी के अनुसार जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे तब अचानक एक युवक आता है जिसके गले में डला था मफलर, इसके बाद रेंज IG कैलाश बिशनोई की नजर पड़ी और उन्होंने तुरंत युवक को किया दूर

Google search engine