कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, लेकिन पार्टी ने किया खारिज, जानें पूरा मामला

mp congress
mp congress

मध्यप्रदेश कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, एमपी कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष मुकेश नायक ने अपने पद से दिया इस्तीफा, उनोने पत्र में कहा- नए साल में नए लोंगो को मिले मौका, हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनका इस्तीफा कर दिया नामंजूर, मुकेश नायक ने अपने इस्तीफे में कहा- कल यानी शुक्रवार को प्रबंध समीति की बैठक में मैंने यह आह्वान किया था कि पुराने लोगों को नए लोगों के लिए स्थान खाली करना चाहिए, मैं स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देता हूं, दो वर्ष एक बेहद मेहनती ईमानदार, सक्षम अध्यक्ष के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा, वही इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी की उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया, संगठन महामंत्री संजय कामले द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के निर्देशानुसार आपके त्यागपत्र को अस्वीकार किया जाता है, साथ ही कहा गया है कि आप संगठन की मजबूती हेतु पूर्ववत मीडिया विभाग के अध्यक्ष के तौर पर अपने दायित्वों का सक्रियता सा निर्वहन करें, वही अब अब देखना होगा कि इस्तीफा अस्वीकार होने के बाद नायक का अगला कदम क्या होगा

g9kswpuakaakvvo
g9kswpuakaakvvo
g9kswpubkaa1pij
g9kswpubkaa1pij
Google search engine