कांग्रेस के एक और नेता के बेटे की राजनीति में हुई एंट्री! अरावली मामले को लेकर जयपुर में NSUI ने किया बड़ा प्रदर्शन, इस प्रदर्शन में सचिन पायलट समेत कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल, वही NSUI के इस प्रदर्शन के बहाने सचिन पायलट ने अपने बेटे आरहन की भी राजनीति में करवाई एंट्री, अरावली बचाने को लेकर निकाली जा रही NSUI पदयात्रा में सचिन पायलट अपने बेटे को लेकर पहुंचे थे, सोशल मीडिया पर आरहन का वीडियो अब हो रहा है वायरल, NSUI की जब पद यात्रा हुई शुरू तो सचिन पायलट के बेटे भी गर्मजोशी से हुए शामिल



























