अरावली मामले को लेकर सचिन पायलट ने जयपुर में दिया बड़ा बयान

sachin pilot big statement
sachin pilot big statement

अरावली मामले को लेकर जयपुर में NSUI ने किया बड़ा प्रदर्शन, इस प्रदर्शन में सचिन पायलट समेत कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल, वही इस दौरान सचिन पायलट ने मीडिया में दिया बड़ा बयान, अरावली मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा- आज पूरे भारत में राजस्थान में लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं, लोगों को चिंता खाई जा रही है कि जो पर्वतमाला आदिकाल से करोड़ों लोगों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में बनी हुई थी उसे जानबूझकर खतरे की दिशा में कौन डाल रहा है, कोर्ट का हाल ही में जो वक्तव्य आया है उसमें सरकार को माना गया है, 1 लाख 18 हजार पहाड़ ऐसे हैं जो 100 मीटर से ऊपर हैं और मात्र 1048 पहाड़ 100 मीटर से ऊपर के हैं, मतलब 90% से ज्यादा अरावली का जो क्षेत्र है वो परिभाषा से बाहर और असुरक्षित हो जाएगा, जो अवैध खनन सरकार की नांक के नीचे से किया जा रहा है, उसे रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?, मुझे लगता है कि सरकार विवश है या उनकी नीयत में कुछ कमी है, अब तक इस मामले को सुलझाने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट में नहीं गई है कि परिभाषा को फिर से परिभाषित किया जाए, ये डबल इंजन नहीं बल्कि चार इंजन वाली सरकार है और ये चारों इंजन दौड़ रहे हैं कि कैसे अलवर पर्वतमाला को खत्म किया जाए

यह भी पढ़े: पायलट के बेटे की सियासी लॉन्चिंग! अरावली बचाओं आंदोलन में सड़क पर उतरे सचिन

 

Google search engine